अहिवारा। विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर सौ कुसुम ताई दाबके विधि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पीएम श्री स्वामी आत्मानंद विद्यालय पहुंचकर विद्यार्थियों को मानवाधिकार और नशा-मुक्ति से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी. इस दौरान टीम ने नशे के दुष्परिणामों पर आधारित प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर बताया कि कैसे नशा व्यक्ति ही नहीं, पूरे परिवार और समाज को प्रभावित कर देता है.


कार्यक्रम की प्रभारी डॉ. प्रीति सतपथी ने किशोरवय छात्र-छात्राओं को सरल भाषा में मानवाधिकारों की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने भारतीय संविधान में प्रदत्त मौलिक अधिकारों और मूल कर्तव्यों के बारे में भी विस्तार से जानकारी साझा की.
अंधविश्वास के चलते टोनही प्रताड़ना जैसी सामाजिक कुरीतियों पर रोक लगाने, नशे से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा अहिवारा क्षेत्र में रैली भी निकाली गई. बैनर, पोस्टर और नारों के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने ग्रामीणों को जागरूक किया. रैली में महिला सरपंच सहित बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों की उपस्थिति रही.
इस कार्यक्रम में अमित पाण्डेय, आफताब खान, श्रद्धा, भावना मिश्रा, राधिका नींबराते, दाऊ आनंद ताम्रकार सहित अन्य विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी और सहयोग प्रदान किया.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें



