World Longest Hair Record : महिलाओं के लिए उनके बाल बेहद कीमती होते हैं, जिन्हें लंबा करने के लिए वे तरह-तरह के नुस्खे आजमाती हैं. यूक्रेन की रहने वाली एक महिला ने अपने लंबे बालों के जरिए गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया है.
आलिया नसीरोवा नाम की इस महिला ने दुनिया के सबसे लंबे बालों वाली जीवित महिला का विश्व रिकॉर्ड मिला है. उनके सुंदर बालों की लंबाई 8 फीट 5.3 इंच है. आलिया की लंबाई 5 फुट 4 इंच है और उनके बाल उनसे करीब 3 गुना लंबे हैं. उनके बाल दुनिया के सबसे लंबे आदमी सुल्तान कोसेन से भी बड़े हैं.
आलिया ने कभी पार्लर में नहीं कटवाए हैं बाल (World Longest Hair Record )
आलिया की उम्र 35 साल है और वह अब काम के सिलसिले में यूरोप के स्लोवाकिया में रहती हैं. वह पेशे से ग्राफिक डिजाइनर और मॉडल हैं. उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी में कभी पार्लर में जाकर बाल नहीं कटवाए हैं. वह मजबूत और स्वस्थ बालों के लिए उन्हें घर पर ही नीचे से थोड़ा सा काटती हैं. आलिया चाहती हैं कि लोग उनसे प्रेरित हो कर प्राकृतिक सुंदरता को बढ़ावा दें.
आलिया अपनी मां और दादी से हैं प्रेरित (World Longest Hair Record)
आलिया की मां और दादी के बाल भी बेहद लंबे थे, जिनसे प्रेरणा लेकर ही उन्होंने अपने बाल लंबे किए हैं. इसके अलावा वह काल्पनिक कहानियों की मशहूर राजकुमारी रपुंजल से भी प्रेरित हैं, जिसके बाल काफी लंबे थे. आलिया बालों को प्राकृतिक खनिज पहुंचाने के लिए कभी-कभी समुद्र में डुबकी लगाना पसंद करती हैं. साथ ही वह रोजाना अपने बालों का जूड़ा बनाकर रखती हैं, क्योंकि उन्हें खुले रखना मुश्किल हो जाता है. लोग उनके इंस्टाग्राम और यूट्यूब के वीडियो देखकर उनसे प्रेरित होते हैं और उनकी प्रशंसा भी करते हैं. आलिया कहती हैं कि जब लोग उनके बालों को देखकर अपने बाल बढ़ाते हैं तो उन्हें बेहद खुशी महसूस होती है.
आलिया इस तरह करती हैं अपने बालों की देखभाल
आलिया हफ्ते में एक बार अपने बालों को धोती हैं, जिन्हें पूरी तरह साफ करने में उन्हें 30 मिनट लगते हैं. वह कभी-कभी हेयर मास्क भी इस्तेमाल करती हैं, जिसे लगाने में उन्हें 2 घंटे लग जाते हैं. वह अपने बालों पर किसी भी तरह के बिजली वाले उपकरणों का उपयोग नहीं करती हैं. आलिया अपने बालों को हवा से ही सुखाती हैं, जिसमें आम तौर पर करीब 24 घंटे लग जाते हैं.
आलिया केमिकल प्रोडक्ट का यूज नहीं करती
आलिया ने बताया, “मैं अपने बालों पर रासायनिक हेयर डाई नहीं लगाती, उनके बजाय केवल प्राकृतिक उत्पादों का इस्तेमाल करती हूं. मैं कभी-कभी बालों में मेहंदी लगा लेती हूं. “उन्होंने आगे कहा, “मैं केवल प्राकृतिक मास्क और तेल लगाता हूं, जिन्हें मैं ज्यादातर खुद बनाती हूं. मैं गीले बालों में कभी कंघा नहीं करती. “आलिया 2-मुंहे बाल होने पर उन्हें खुद ही काटती हैं और खान-पान का खास ख्याल रखती हैं. इसके अलावा वह कभी शराब का सेवन नहीं करतीं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक