फाइनल मुकाबले में नडाल और थीम के बीच पहले सेट से ही कड़ी टक्कर शुरू हो गई थी. नडाल ने पहले सेट की शुरुआत में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली,लेकिन इसके बाद थीम ने वापसी करते हुए पहले 2-2 से बराबरी की. इसके बाद दोनों 4-4 की बराबरी पर आ गए. लेकिन नडाल ने संभलते हुए एक लगातार दो गेम अपने नाम किए और 6-4 से पहला सेट अपने नाम कर लिया.
इसे भी पढ़ें : भारतीय महिला टीम को बांग्लादेश ने 3 विकेट से हराया, महिला टीम की लगातार सातवीं बार एशिया कप जीतने का सपना रह गया अधूरा
दूसरे सेट में भी नडाल ने शानदार प्रदर्शन जारी रखा और थीम को टिकने ही नहीं दिया और 3-0 की शुरुआती बढ़त हासिल कर ली. शुरुआत में पिछड़ने के बाद थीम ने थोड़ा दम दिखाने की कोशिश की लेकिन उनकी ये कोशिश भी जीत नहीं दिला सकी. नडाल ने बिना किसी समस्या के दूसरा सेट भी 6-3 से अपने नाम कर लिया. तीसरे सेट में थीम सुस्त नजर आए लेकिन 2-1 से बढ़त बनाने के बाद नडाल के बांए हाथ की उंगली में चोट लग गई. इसके बावजूद नडाल मैदान पर टिके रहे और 6-2 से तीसरा सेट जीतकर मैच अपने नाम कर लिया. फ्रेंच ओपन में नडाल की ये 85वीं जीत है. वह यहां अब तक केवल दो मैच हारे हैं.