नई दिल्ली. आज के समय में हर किसी की जिंदगी में पासवर्ड की खास अहमियत हो गई है. ईमेल आईडी हो, सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफार्म हो या बैंक अकॉउंट ही क्यों न हो हर जगह के लिए हमारे पास एक पासवर्ड जरूर होता है जो हमारी चीजों को सुरक्षित रखता है. ऐसे में 2 मई यानी आज के दिन को पासवर्ड डे के रूप में घोषित कर दिया गया है. लेकिन ये पासवर्ड आपके लिए कितने सुरक्षित हैं ये जानना जरूरी है. आखिर आपका पासवर्ड कैसा हो कि आप जालसाजी से बच सकें.

आपने रखा है ऐसा पासवर्ड तो तुरंत बदलें

कई बार लोग याद रखने के लिए 123456789 जैसा कुछ पासवर्ड रखते हैं. वहीं कई लोग अपना नाम या फोन नंबर भी पासवर्ड में रखते हैं. ये सबसे बड़ी भूल होती है क्योंकि इस तरह के पासवर्ड गेस करना बेहद आसान होता है. इस के कारण आप आसानी से हैकिंग और जालसाजी का शिकार हो जाते हैं. इसलिए इससे बचे रहना बेहद जरूरी है. आपका पासवर्ड ऐसा हो जिसे कोई आसानी से गेस न कर सके.

खतरनाक हो सकता है हर जगह एक ही पासवर्ड का उपयोग

कई बार लोग याद रखने के लिए हर जगह एक ही पासवर्ड रखते हैं. ऐसे में हैकर द्वारा एक भी अकाउंट हैक होने पर सभी अकाउंट खतरे में पड़ जाते हैं. ऐसे में पासवर्ड मैनेजर का यूज कर आप अपने अकॉउंट को कहीं से भी एक्सेस कर सकते हैं.

कैसे होती है ऑनलाइन जालसाजी

कई बार हमारे पास ऐसे ईमेल आते हैं जो हमारे बैंक से होना का दावा करते हैं और क्रेडिट और डेबिट कार्ड की जानकारी मांगते हैं. ऐसे में आपको सतर्क हो जाना है क्योंकि कोई भी बैंक आपसे ऐसी जानकारी नहीं मांगता. इसके अलावा कई बार आपके पास गूगल अकाउंट सेक्योपरिटी के नाम पर पासवर्ड देने का मेल आता है. इस ईमेल को तुरंत स्पैम करें और कतई रिप्लाई न करें.