मेडिकल का दायरा केवल डाक्टर या नर्स तक सीमित नहीं है, इसमें कई लोग जुड़े होते हैं , जिनकी भूमिका अहम होती है. उन्हीं में से एक है रेडियोलॉजी टेक्नीशियन. दरअसल किसी भी बीमारी के सफल और सही इलाज के लिए पहले बीमारी की पहचान बेहद जरूरी है. बीमारी की पहचान के लिए कई बार मरीज के अंदरूनी हिस्सों की जांच की जाती है, जिसे रेडियोलॉजी कहा जाता है. इस प्रक्रिया को करने वाला रेडियोलॉस्जिट कहता है. इन्हें मेडिकल के क्षेत्र में डॉक्टर की आंख भी कहा जा सकता है. आज यानी 8 नवंबर को World Radiography Day मनाया जा रहा है.

आमतौर पर चिकित्सा के क्षेत्र में डॉक्टर का पेशा सर्वाधिक लोकप्रिय माना जाता है, परंतु अगर आप डॉक्टर के अलावा मेडिकल से जुड़े किसी अन्य क्षेत्र में जाना चाहते हैं, तो आप रेडियोलॉजिस्ट बन कर भी अपने करियर को एक नई दिशा दे सकते हैं. आज यानी 8 नवंबर को World Radiography Day के मौके पर आपको हम इस दिन के इतिहास से लेकर बाकी चीजों के बारे में बताते हैं. Read More – टल गई फिल्म Adipurush की रिलीज डेट, नई डेट अनाउंस करने हुए मेकर्स ने कहा – वादा किया था …

क्यों मनाया जाता है विश्व रेडियोग्राफी दिवस

World Radiography Day के इतिहास के बारे में बात करें, तो ये दिन पहली बार साल 2012 में मनाया गया था. हर साल दुनियाभर में इस दिन को 8 नवंबर को बड़े ही उत्साह के साथ इसे मनाया जाता है. World Radiography Day ‘एक्स-रे’ अथवा ‘एक्स-रेडिएशन’ की खोज के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष मनाया जाता है. गौरतलब है कि 8 नवंबर, 1895 को जर्मन वैज्ञानिक ‘विल्हेम कॉनराड रॉन्टगन’ द्वारा एक्स-रे या एक्स रेडिएशन प्रणाली की खोज की गई थी.

रेडियोलॉजिस्ट क्या होता है?

रेडियोलॉजिस्ट वह होता है जो किसी मरीज की शारीरिक आंतरिक गंभीर बीमारी डॉक्टर द्वारा पता नहीं लगते तो डॉक्टर जांच के लिए भेजते हैं तो उनमें से कुछ जांचें होती हैं. जैसे एमआरआई, सीटी स्कैन, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, मोनोग्राफी, न्यूक्लियर मेडिसिन अहम भूमिका अदा करते हैं.

रेडियोलॉजिस्ट कैसे बनें?

रेडियोलॉजिस्ट बनने के लिए आपके मन में लोगों की सेवा आदि का भाव होना चाहिए और रेडियोलॉजिस्ट बनने के लिए आपको रेडियोलॉजी में कोई भी डिप्लोमा या डिग्री या फिर मास्टर डिग्री कोर्स करना होगा.  Read More – राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस : 80 फीसदी महिलाओं को पता ही नहीं चलता उन्हें कैंसर है, लाइफस्टाइल से बढ़ रही रोगियों की संख्या …

सबसे अधिक मांग बढ़ी है इनकी

रेडियोग्राफी के क्षेत्र में इन पदों की मांग अधिक बड़ी है और रेडियोलॉजिस्ट बनने के बाद आपको इन पदों पर नौकरी मिलने की संभावनाएं भी अधिक है.

रेडियोलोकेशन करने वाला
रेडियोलॉजिक टेक्नोलॉजिस्ट
रेडियोलॉजी तकनीशियन
रेडियोलॉजी नर्स
रेडियोलॉजी सहायक
सीटी- स्कैन तकनीशियन
एमआरआई-तकनीशियन

रेडियोलॉजिस्ट बनने के लिए योग्यता

शैक्षणिक योग्यता- रेडियोलॉजिस्ट बनने के लिए आपको सबसे पहले कोई डिप्लोमा या फिर बैचलर डिग्री कोर्स करना होगा. इसके लिए आपको पीसीबी सब्जेक्ट के साथ 12वीं पास होना चाहिए और ह्यूमन एनाटॉमी और टेक्नोलॉजी के बारे में थोड़ी बहुत ज्ञान होना चाहिए. कुछ डिप्लोमा कोर्स में आप केबल 12वीं पास होना चाहिए चाहे कोई भी सब्जेक्ट हो.आपकी उम्र कोई भी हो आप कोर्स कर सकते हैं.