रायपुर। स्वास्थ्य क्षेत्र में जागरूकता को लेकर मंगलवार को प्रदेश में दो वर्ल्ड रिकॉर्ड बने. प्रदेश के 23 हजार शासकीय स्कूलों में 15 लाख किशोरी बालिकाओं ने किशोरी स्वास्थ्य एवं माहवारी स्वच्छता विषय पर जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुईं. आयोजन में शामिल हुई छात्राओं को ज्ञानवर्धक कॉमिक्स बुक का वितरण किया गया.
मंगलवार को प्रदेश व्यापी किशोरी स्वास्थ्य व माहवारी स्वच्छता पर एक दिवसीय जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस आयोजन में एक साथ दो-दो वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए जाने का दावा किया गया है. आयोजन को लेकर स्वास्थ्य सचिव सुब्रत साहू ने प्रेसवार्ता ली. प्रेसवार्ता में स्वास्थ्य संचालक रानू साहू और गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के एशिया हेड मनीष विश्नोई उपस्थित थे.
स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि माहवारी जैसे संवेदनशील विषय पर बेझिझक चर्चा हो सके, किशोरी बालिकाओं में माहवारी स्वच्छता के संबंध में गलतफहमियां दूर हो सके. उन्होंने बताया कि शासकीय प्रेस द्वारा इस विषय पर 15 लाख 75 हजार कॉमिक्स का प्रकाशन किया गया. जिसे प्रदेश की 7 वीं से 12 वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्राओं को वितरित किया गया.
उन्होंने बताया कि प्रदेश व्यापी इस आयोजन में दो वर्ल्ड रिकॉर्ड बने हैं पहला स्कूलों में इतनी बड़ी संख्या में पहली बार टॉक शो का आयोजन किया गया. आयोजन में महिला डॉक्टर, महिला एवं बाल विकास विभाग के मास्टर प्रशिक्षक, शिक्षक और सामाजिक कार्यकर्ता वक्ताओं के रुप में उपस्थित थे जिन्होंने किशोरियों को संबोधित किया. वहीं दूसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड 15 लाख कॉमिक्सों को बांटने का है. गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के एशिया हेड मनीष विश्नोई ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने की घोषणा करते हुए प्रोविजनल सर्टिफिकेट दिया.