Most balls in international cricket: इन 4 गेंदबाजों के रिकॉर्ड को तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होने वाला है. इसके लिए उसे सालों तक अपने देश के लिए खेलना होगा. जानिए इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल है.

Most balls in international cricket: क्रिकेट की दुनिया में कई रिकॉर्ड ऐसे हैं, जिन्हें तोड़ पाना लगभग असंभव है. आमतौर पर बल्लेबाजी के शतकों और सबसे ज्यादा रनों की चर्चा होती है, लेकिन गेंदबाजी में भी कई ऐसे रिकॉर्ड हैं जिनका टूटना बेहद मुश्किल है. आज हम उन 4 गेंदबाजों की बात करेंगे, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंदें फेंकी हैं.  इनमें एक भारतीय गेंदबाज भी शामिल है, जो इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है.

Most balls in international cricket: इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंदें डालने वाले 4 दिग्गज कौन?

  1. मुथैया मुरलीधरन के नाम है सबसे ज्यादा गेंदें डालने का विश्व रिकॉर्ड

श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंदें डालने का रिकॉर्ड है. इस दिग्गज ने कुल 495 मैचों में 63132 गेंदें फेंकी हैं, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 1347 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. वो 77 बार 5 विकेट और 22 बार 10 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं.

  1. अनिल कुंबले

भारत के दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने अपने करियर में 55346 गेंदें फेंकी और 956 विकेट अपने नाम किए.  उन्होंने 37 बार 5 विकेट और 8 बार 10 विकेट लिए हैं. कुंबले का नाम भी सबसे ज्यादा गेंदें डालने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है. अब यह दिग्गज संन्यास ले चुका है और बतौर कमेंटेटर नजर आता है.

  1. शेन वॉर्न

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने 339 इंटरनेशनल मैचों में 51347 गेंदें फेंकी हैं. वॉर्न ने कुल 1001 विकेट लिए, जिसमें 71 रन देकर 8 विकेट उनकी सबसे बेहतरीन गेंदबाजी रही है.

  1. जेम्स एंडरसन

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 401 मैचों में 50043 गेंदें फेंकी हैं और 991 विकेट लिए हैं. एंडरसन ने 34 बार 5 विकेट और 3 बार 10 विकेट लिए हैं. उनकी सबसे बेहतरीन गेंदबाजी पारी में 42 रन देकर 7 विकेट रही है. इसी साल उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था.