रायपुर। छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल द्वारा विश्व पर्यटन दिवस 2019 के अवसर पर आज महंत घासीदास संग्रहालय सभागार रायपुर में विभिन्न स्कूलों के छात्र- छात्राओं द्वारा ‘छत्तीसगढ़ पर्यटन एवं स्वच्छता ‘ विषय पर चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस आयोजन में बच्चों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की. इस कार्यकम का मुख्य आकर्षण लोक कलाकारों की प्रस्तुति रही.

इस अवसर पर पर्यटन एवं संस्कृति सचिव सोनमणि बोरा, संचालक, संस्कृति एवं पुरातत्व अनिल साहू तथा प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल, इफ्फत आरा मुख्य रूप से उपस्थित थे.

इनके द्वारा छात्र- छात्राओं को पुरस्कार तथा सहभागिता के प्रमाण-पत्र वितरित कर प्रोत्साहित किया गया.