नई दिल्ली। डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने की भविष्यवाणी करने वाले शख्स का दावा है कि तीसरा विश्व युद्ध इसी साल मई महीने में होगा. क्लेयरवायंट होरोसिओ विलगैस नाम के शख्स ने भविष्यवाणी की है कि 13 मई को विश्वयुद्ध शुरु हो जाएगा और यह अक्टूबर तक चलेगा. उनकी यह भविष्यवाणी काफी सुर्खियां बटोर रही हैं इसकी वजह है कि उन्होंने 2015 में ही डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने की भविष्यवाणी की थी.
विश्व युद्ध की वजह डोनाल्ड ट्रंप
विश्व युद्ध से संबंधित सबसे दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने तीसरे विश्व युद्ध की वजह डोनाल्ड ट्रंप को ही बताया है. डेली स्टार के मुताबिक विलियगस का दावा है कि दुनिया के ताकतवर नेता सीरिया पर हमला करेंगे. रासायनिक हमले भी किये जा सकते हैं. इस वजह से रूस, उत्तर कोरिया और चीन के बीच संघर्ष शुरू हो जाएगा.
5 महीने चलेगा विश्व युद्ध
विलियगस ने दावा किया है कि 13 अक्टूबर 2017 को तीसरा विश्व युद्ध समाप्त हो जायेगा. विलियगस मानते हैं कि इस विश्व युद्ध में परमाणु बमों का इस्तेमाल कई शहरों में किया जाएगा. विलियगस ने कहा कि वह कई वर्षों से तीसरे विश्व युद्ध के बारे में बात करना चाह रहे हैं, लेकिन ज्यादातर लोगों को उनकी बातों पर विश्वास नहीं होता है.
विलियगस ने नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी का भी समर्थन किया है. नास्त्रेदमस ने कहा था कि एक साथ सैकड़ों शक्तियां टकराएंगी और काफी संख्या में मौतें होंगी.
असद की मौत की भविष्यवाणी
विलियगस ने यह भी कहा है कि सीरिया के राष्ट्रपति असद की बम विस्फोट में मौत हो जाएगी. भविष्यवाणी के मुताबिक 13 अप्रैल से 13 मई के बीच कई तरह की अजीबोगरीब खबरें आएंगी.
2015 में की थी ट्रंप के राष्ट्रपति बनने की भविष्यवाणी
उन्होंने बताया कि पिछले साल सितंबर में मैंने अपनी किताब की प्रति कैथोलिक बिशप और कार्डिनलों को भेजी थी. यह मैंने उन्हें सचेत करने के लिए किया था, लेकिन उन्होंने भी मेरी अनदेखी की. ट्रंप के जीतने के 15 माह पहले ही मैंने इस बारे में लिखा था. जब तक वह जीत नहीं गये, तब तक मेरी बात पर कोई विश्वास नहीं कर रहा था.
कई शहरों में गिरेगा परमाणु बम
विलियगस अमेरिका के टेक्सास में रहते हैं. अपने सपने के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैंने देखा कि आग का एक गोला धरती से टकराता है. लोग इधर-उधर भाग रहे हैं. विलियगस कहते हैं कि मेरी हिसाब से वह आग का गोला परमाणु मिसाइल था जो विश्व के कई शहरों पर गिरने वाला है.