अबू धाबी। दुनिया की सबसे मोटी महिला इमान अहमद अब्दुलाती का निधन सोमवार को हो गया. बता दें कि उनका इलाज मुंबई में भी इसी साल फरवरी में हुआ था. वे मिस्र से यहां इलाज के लिए आई थीं और सैफी हॉस्पिटल में अपना इलाज कराया था. मुंबई में इमान के इलाज पर करीब 3 करोड़ रुपए का खर्च आया था. इसमें से 65 लाख रुपए उन्हें डोनर्स ने दिए. वे यहां करीब 2 महीनों तक रहीं. इसके बाद वे इलाज के लिए अबू धाबी चली गई थीं.
दुनिया की सबसे वजनी महिला थीं इमान
इमान का वजन 500 किलोग्राम था और वे दुनिया की सबसे वजनी महिला थीं. मुंबई में इलाज के दौरान उनके कई ऑपरेशन्स करने पड़े और उनका वजन 300 किलोग्राम से ज्यादा घट गया था. डॉक्टर्स के मुताबिक 500 किलोग्राम की इमान का वजन मुंबई में इलाज के बाद 173 किलोग्राम रह गया था.
मोटापे के अलावा कई रोगों से पीड़ित थीं इमान
इमान का इलाज अबू धाबी के ब्रुजील हॉस्पिटल में चल रहा था. यहां की डॉक्टर नाहिद हालवा ने बताया कि 20 डॉक्टर्स की टीम उनका इलाज कर रही थी. लेकिन रविवार को इमान के कई ऑर्गन्स फेल हो गए थे. कई अंगों में इन्फेक्शन भी था. इमान को दिल की बीमारी, फेफड़ों में संक्रमण, आंतों में जख्म, हाइपरटेंशन, किडनी फेल्योर की समस्या भी थी.
वहीं मुंबई के सैफी हॉस्पिटल के बैरियाट्रिक सर्जन डॉ मुज्जफल लकड़ावाला के मुताबिक, इमान का निधन किडनी फेलियर्स और आंतों में जख्म की वजह से हुआ. उन्होंने बताया कि इमान को रेयर जेनेटिक डिसॉर्डर था. जांच में ‘एलएपीआर जीन’ में होमोजयगस मिसेंस वेरिएंट’ का पता चला था. इसी के कारण इमान मोटापे का शिकार बनीं.
इमान के इलाज को लेकर सैफी हॉस्पिटल पर लगे थे गंभीर आरोप
गौरतलब है कि मुंबई के सैफी हॉस्पिटल पर इमान की बहन सायमा सेलिम ने गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने फेसबुक पर एक वीडियो डाला था, जिसमें यहां के डॉक्टर मुफज्जल लकड़ावाला पर झूठ बोलने का आरोप लगाया था. उन्होंने वीडियो में कहा था कि इमान की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है. ये वीडियो 14 अप्रैल को इसी साल पोस्ट किया गया था. सायमा ने कहा था कि मुंबई आने के बाद इमान को दूसरी बार थ्रोम्बोसिस हुआ. वो न बोल सकती है और न हिल सकती है.