दिल्ली. एक लीटर पानी की बोतल खरीदने के लिए आप अधिकतम कितने रुपये खर्च कर सकते हैं? शायद आपका जवाब हो 20 रुपये या फिर 50 रुपये। लेकिन आज हम आपको विश्व में उपलब्ध ऐसी पानी की बोतलों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी 750 एमएल की बोतल खरीदने के लिए आपको हजारों से लेकर के लाखों रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

विश्व की जो सबसे महंगी पानी की बोतल है उसे खरीदने के लिए आप जितना पैसा चुकाएंगे, उससे कम कीमत में आप शुरुआती कीमत वाली एक बीएमडब्लू या फिर ऑडी गाड़ी खरीद सकते हैं।

एक्वा दि क्रिस्टैल्लो ट्रिबुटो ए मोदीग्लिना दुनिया का सबसे महंगी पानी की बोतल है। इसकी बोतल इतनी महंगी क्यों है। इसकी सबसे बड़ी वजह है पानी में 5 ग्राम स्वर्ण भस्म मिला हुआ है। 750 एमएल पानी की कीमत 40 लाख रुपये (60 हजार डॉलर) है। इसकी बोतल 24 कैरेट गोल्ड से बनी है। इस बोतल को फर्नांडो एल्टामिरानो ने डिजाइन किया है। पानी की बोतल अनेक वर्जन जैसे, गोल्ड, गोल्ड मैट्टे, क्रिस्टल, सिल्वर मैट्टे, सिल्वर में उपलब्ध है।

जापान में बिकने वाली कोना ब्रांड की बोतल का पानी पीने से आप अपने तनाव को कम कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि उनकी इस बोतल में हवाई द्वीप में मिलने वाला मीठा पानी है। इस पानी को पीने से आदमी अपना वजन घटा सकता है। इसके साथ ही वो त्वचा को चमका सकता है। 750 एमएल की एक बोतल खरीदने के लिए आपको 27 हजार रुपये (402 डॉलर) चुकाने पड़ेंगे।

शतरंज का खेल आप में से बहुत लोगों ने खेला होगा। फिल्लिको की इस बोतल का डिजाइन शतरंज इस्तेमाल होने वाले राजा-रानी की तरह है। क्रिस्टल से बनी बोतल पर ढक्कन भी किंग आकार में बना है। इस बोतल में पानी भी जापान के कोबे स्थित एक झरने से लिया गया है। इस 750 एमएल बोतल को खरीदने के लिए आपको 15 हजार रुपये (219 डॉलर) खर्च करने पड़ेंगे। अमेरिका की कंपनी ब्लिंग एचटूओ अपनी बोतल में पानी इंग्लिश माउंटेन झरने से भरती है। इस पानी को शुद्ध करने के लिए 9 अलग-अलग तरह के प्रोसेस होते हैं। इस कंपनी का पानी बड़े रेस्टोरेंट, स्पा आदि में सप्लाई होता है। इस बोतल का ढक्कन शैंपेन जैसा है। हालांकि एक बोतल खरीदने के लिए लोगों को कम से 2700 रुपये (40 डॉलर) खर्च करने पड़ेंगे।