दिल्ली. सोशल मीडिया एप टिकटॉक की दीवनगी का आलम ये है कि जिसे देखो वही टिकटॉक पर वीडियो बनाता फिर रहा है. रोजाना लाखों की संख्या में ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर डाले जाते हैं.

टिकटॉक की दीवानगी का आलम ये है कि दुनियाभर में इस एप को इस्तेमाल करने वालों की संख्या 1.5 अरब हो गई है. इससे भी बड़ी खास बात ये है कि इस लिस्ट में भारत शीर्ष स्थान पर है.

कई एप स्टोर्स के साथ-साथ गूगल प्ले स्टोर से टिकटॉक को 1.5 अरब बार डाउनलोड किया गया है. इनमें 46.68 करोड़ बार सिर्फ भारत में एप को डाउनलोड किया गया है. खास बात ये है कि इतनी बड़ी संख्या में किसी देश ने इस एप को डाउनलोड नहीं किया है. टिकटॉक साल का तीसरा सबसे अधिक डाउनलोड किया जाने वाला गैर-गेमिंग एप है.