भारत भूषण साहू,सारंगढ़. पूरे प्रदेश में अंधाधुंध पेड़ो की कटाई की जा रही है. जंगली जानवरों को मारा जा रहा है. उनके खाल की तस्करी की जा रही है. जिन्हें रोकने में वन विभाग का अमला नाकाम रहा है.
लेकिन इस बीच एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है कि जिसे सुनकर आप भी चौक जायेंगे. इस मामले में वन विभाग ने न सिर्फ एक घर की तलाशी के लिए सर्च वारंट जारी कराया है बल्कि वहा से पका हुआ दो किलो मांस भी बरामद किया है. वन विभाग को आशंका है कि यह मांस किसी वन्यजीव का है. जिसे विभाग ने जप्त कर जांच के लिए लैब भेज दिया है साथ ही मामलें की जांच पड़ता भी शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि गोमर्डा अभ्यारण में लगातार जंगली जीवों के शिकार की सूचना वन विभाग को मिल रही थी. जिसे देखते हुए विभाग ने सख्त तेवर अपनाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. विभाग ने मुखबीर से सूचना मिली थी कि सहसपानी के गोविंद पटेल के घर में जंगली जानवर का मांस पकाया जा रहा है. जिसके बाद विभाग ने उस घर की तलाशी के लिए सर्च वारंट निकलवाया और फिर गोविंद पटेल के घर पर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया. इस कार्रवाही के दौरान विभाग को घर के आंगन में किसी जीव के हड्डी मिली जिसे मांस खाने के बाद घर के लोंगो ने छोड़ दिया था. इसके बाद विभाग के कर्मचारियों ने गोविन्द के घर से खेत पर भी दविश दी जहां से विभाग को दो किलो पका हुआ मांस बरामद हुआ है. जिन्हें विभाग ने जब्त कर जांच के लिए भेज दिया है.
गोमर्डा अभ्यारण्य के रेंजर मदन जायसवाल ने बताया कि गोविन्द पटेल के छोटे भाई और उसके पिता को पूछताछ के लिए लाया गया है, जबकि गोविंद पटेल घर से फरार हो गया. जिससे उक्त बरामद जीव के मांस को जंगली जीव के होने का अंदेशा है. रेंजर मदन का कहना है कि जब्त किये गये हड्डियों और मांस को जांच के लिए लैब भेजा जा रहा है. और जांच रिपोर्ट आने के बाद गोविन्द ओर उनके परिवार के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जायेगी.