स्पोर्ट्स डेस्क- भारत के स्टार खिलाड़ी एम एस धोनी ने कमाल कर दिया है, सीरीज के दूसरे वनडे मैच में भले ही टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन माही ने अपने बल्ले से ऐसा कमाल कर दिया, जो उन्हें दिग्गजों की जमात में ला खड़ा किया। सीरीज के दूसरे वनडे मैच में  धोनी ने 37 रन की छोटी सी पारी खेली, लेकिन इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में एक बड़ा एचीवमेंट हासिल कर लिया।

10 हजारी बने माही

वनडे क्रिकेट में एम एस धोनी ने 10 हजार रन पूरे कर लिए हैं। और ऐसा करने वाले भारत के चौथे क्रिकेटर भी बन गए हैं, धोनी से पहले पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, और सौरव गांगुली ने ही वनडे क्रिकेट में ये कारनामा किया है, और अब एम एस धोनी भी इस एचीवमेंट को हासिल करने वाले खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं, वनडे क्रिकेट में 10 हजार रन के क्लब में शामिल होने वाले दुनिया के 12वें क्रिकेटर हैं। एम एस धोनी ने 320 वनडे मैच में 51.30 की औसत से 10,004 रन बना चुके हैं। जिसमें 10 शतक 67 अर्धशतक लगा चुके हैं।

इस मामले में दिग्गजों को छोड़ा पीछे

इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में माही ने 10 हजार रन का आंकड़ा छू लिया है, अपने इस एचीवमेंट के साथ ही माही ने सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गजों को एक मामले में पीछे छोड़ दिया है। दरअसल माही ने अपने 10 हजार रन 50 से ज्यादा औसत से पूरे किए हैं, और ऐसा करने वाले वो दुनिया के इकलौते बल्लेबाज भी बन गए हैं।

सचिन तेंदुलकर ने 45 की औसत से अपने वनडे करियर में 10 हजार रन पूरे किए थे, रिकी पोंटिंग ने 42 की औसत से अपने वनडे करियर के 10 हजार रन पूरे किए थे। धोनी ने 10 हजार रन पूरे करने के लिए 273 पारियां खेली हैं।

 नंबर-7 पर सबसे ज्यादा शतक

माही का लकी नंबर 7 है, और माही ने इसी बल्लेबाजी ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए एक और रिकॉर्ड बनाया है, दरअसल एम एस धोनी ने नंबर-7 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा शतक भी जड़े हैं, उनके नाम नंबर-7 पर खेलते हुए 10 शतक हैं. इतना ही नहीं वनडे क्रिकेट में बतौर कप्तान उन्होंने सबसे ज्यादा सिक्सर भी लगाए हैं। इसके अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्टंपिंग करने का भी रिकॉर्ड है।

गौरतलब है कि मौजूदा समय में एम एस धोनी जो भी मैच खेल रहे हैं उसमें कोई न कोई रिकॉर्ड जरूर अपने नाम कर रहे हैं, कभी बल्लेबाजी में, कभी विकेटकीपिंग में कुछ न कुछ रिकॉर्ड जरूर बना रहे हैं, अब देखना ये है कि सीरीज के तीसरे वनडे मैच में माही कौन सा रिकॉर्ड अपने नाम करते हैं।