नितिन नामदेव, रायपुर। खेल से युवाओं के खान-पान के साथ जीवन में बदलाव आता है. एक आम आदमी हो, चाहे आईएएएस-आईपीएस. पजल्ड हो होकर अपने जीवन समाप्त कर लेते हैं. लेकिन खिलाड़ी कभी थकता नहीं है. यह कहना है अंतर्राष्ट्रीय पहलवान और अर्जुन अवार्ड से सम्मानित कृपा शंकर पटेल का.

सांसद खेल महोत्सव का आगाज करने रायपुर पहुंचे कृपा शंकर पटेल ने प्रेस क्लब के रू-ब-रू कार्यक्रम में सांसद सुनील सोनी के साथ मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि पहली बार रायपुर आकर बहुत अच्छा लगा. नेशनल फेडरेशन स्पोर्ट्स अकैडमी मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में पहले आया करता था. छत्तीसगढ़ में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही है. खिलाड़ियों जो अपने प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं, और अपने खेलने की श्रेणी में और निखार सकते हैं.

उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए खेल एक माध्यम है, जो उनको गुमराह नहीं होने देता. आप एक अच्छी मानसिकता और अच्छी मेहनत के साथ पसीने निकाल लोगे तो आप अल्कोहल नहीं लोगे. आप दूध और जूस ही पिएंगे. अच्छी मानसिकता में परिवर्तन आ जाता है. आप अगर खेल में निश्चित रूप से आप का खेल का सुधार वहीं से हो जाएगा.

सांसद सुनील सोनी ने कहा कि अर्जुन अवार्ड से सम्मानित एवं इंटरनेशनल कुश्ती प्लेयर कृपा शंकर पटेल को खास तौर पर आमंत्रण देकर बुलाया गया है. छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का विषय है, और यहां के लोगों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक