
द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर फोगाट शुरूआत से ही पहलवानों का समर्थन कर रहे है. कुछ दिन पहले भी महावीर फोगाट पहलवानों के धरने में शामिल हुए थे.
वही अब उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर खिलाड़ियों को न्याय नहीं मिला तो वो अपना द्रोणाचार्य अवार्ड भी वापस लौटा देंगे. बुधवार रात को खिलाड़ियों के साथ हुई घटना को महावीर फोगाट ने निंदनीय बताया है.
साथ ही उन्होंने दावा किया कि उनकी छोटी बेटी बीजेपी नेता बबीता फोगाट भी इस लड़ाई में पहलवानों के साथ है
द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर फोगाट ने अभिनेता आमिर खान से पहलवानों का समर्थन करने की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि उन्हें किसी दूसरे स्टार से उम्मीद नहीं है लेकिन आमिर खान अगर पहलवानों के समर्थन में ट्वीट करें तो अच्छा रहेगा.

23 अप्रैल से जारी है पहलवानों का धरना
आपको बता दें कि पहलवानों का ये धरना 23 अप्रैल से जारी है, इनका आरोप है कि खेल मंत्रालय द्वारा कमिटी गठित कर रिपोर्ट सबमिट करावने की बात की गई थी, लेकिन रिपोर्ट में देरी होने के कारण पहलवान धरने पर बैठे हैं. वहीं मुख्य आरोपी बृज भूषण शरण की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने से भी पहलवानों के काफी रोष है. अब पहलवानों के धरने को विभिन्न दलों द्वारा राजनीतिक समर्थन भी मिल रहा है. अब पहलवानों का प्रदर्शन सोशल मीडिया पर भी एक मुहिम बन चुका है.

- बिक्रम मजीठिया समेत कई नेताओं को पार्टी ने जारी किया नोटिस, हो सकती है बड़ी कार्ऱवाई
- सुहागरात को दुल्हन के फोन पर आया एक मैसेज… दूल्हे ने कर दी गला दबाकर हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
- ‘आप नंबर-1 घटिया किस्म के इंसान हैं…’, अमेरिकी उपराष्ट्रपति की 3 साल की बेटी का शख्स ने किया पीछा तो उखड़ गए जेडी वेंस
- ‘डॉ. मोहन यादव के पटाखे के डंडे खाने पड़ेंगे…’, महू घटना पर विधायक रामेश्वर शर्मा का बड़ा बयान, टीम इंडिया की जीत के बाद जश्न जुलूस पर हुआ था पथराव
- हनुमंत कथा का चौथा दिन आज, पंडाल के ऊपर चढ़ा हनुमान भक्त, रोकनी पड़ी कथा, पुलिस के भी छूट पसीने