द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर फोगाट शुरूआत से ही पहलवानों का समर्थन कर रहे है. कुछ दिन पहले भी महावीर फोगाट पहलवानों के धरने में शामिल हुए थे.

वही अब उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर खिलाड़ियों को न्याय नहीं मिला तो वो अपना द्रोणाचार्य अवार्ड भी वापस लौटा देंगे. बुधवार रात को खिलाड़ियों के साथ हुई घटना को महावीर फोगाट ने निंदनीय बताया है.

साथ ही उन्होंने दावा किया कि उनकी छोटी बेटी बीजेपी नेता बबीता फोगाट भी इस लड़ाई में पहलवानों के साथ है


द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर फोगाट ने अभिनेता आमिर खान से पहलवानों का समर्थन करने की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि उन्हें किसी दूसरे स्टार से उम्मीद नहीं है लेकिन आमिर खान अगर पहलवानों के समर्थन में ट्वीट करें तो अच्छा रहेगा.

23 अप्रैल से जारी है पहलवानों का धरना


आपको बता दें कि पहलवानों का ये धरना 23 अप्रैल से जारी है, इनका आरोप है कि खेल मंत्रालय द्वारा कमिटी गठित कर रिपोर्ट सबमिट करावने की बात की गई थी, लेकिन रिपोर्ट में देरी होने के कारण पहलवान धरने पर बैठे हैं. वहीं मुख्य आरोपी बृज भूषण शरण की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने से भी पहलवानों के काफी रोष है. अब पहलवानों के धरने को विभिन्न दलों द्वारा राजनीतिक समर्थन भी मिल रहा है. अब पहलवानों का प्रदर्शन सोशल मीडिया पर भी एक मुहिम बन चुका है.

Wrestlers Protest: Mahavir Phogat's announcement... if women wrestlers do not get justice, they will besiege Delhi, will also return Dronacharya Award, requesting support from Aamir Khan
Wrestlers Protest: Mahavir Phogat’s announcement… if women wrestlers do not get justice, they will besiege Delhi, will also return Dronacharya Award, requesting support from Aamir Khan