प्रतीक चौहान. रायपुर. ये प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ स्मित श्रीवास्तव ने डॉक्टरों की टीम के साथ एक रिस्ट वॉच सेंसर बनाया है, ये सेंसर बताएगा कि इसे पहनने वाले को हार्ट अटैक आने वाला है. जिससे समय रहते वे अस्पताल पहुंच सकता है या महज डॉक्टर से सलाह के बाद दवा ले सकता है, जिससे उसे एंजियोप्लास्टि से भी बचाया जा सकता है.

 इससे भी ज्यादा गर्व की बात ये है कि इस सोध को Cardiology में नोबेल पुरस्कार के समकक्ष माने जाने वाले अमेरिकन कॉलेज ऑफ कार्डियोलॉजी द्वारा पूरे विश्व के 15 हजार शोध में से टॉप 10 में चुना गया है. यही कारण है कि इस शोध के बारे में अभी बहुत सारी जानकारी सामने नहीं आई है. इस सोध में विशेष रूप से डॉ स्मित श्रीवास्तव के साथ नागपुर से डॉ शान्तनु सेन गुप्ता, डॉ Mahesh Fulwani, Dr Aziz Khan, रायपुर से डॉ स्मित श्रीवास्तव और अमेरिका के Dr Partho सेन गुप्ता का साझा प्रयास से इसे तैयार किया गया है.