संभवतः एवेंजर्स सीरिज की आखिरी फिल्म Avengers Endgame रिलीज हो चुकी है. दुनिया भर में इस फिल्म का क्रेज लोगों के सर चढ़ कर बोल रहा है. भारत में पहली बार इस फिल्म के लिए सिनेमा थियेटर्स में 24X7 फिल्म दिखाई जाएगी. आलम ये है कि किसी थियेटर में जगह नहीं बची है और बुकिंग शुरू होने के कुछ समय में ही हाउसफुल हो गई.
मुंबई. अब आप गूगल पर जा कर Thanos लिखें आपको रिजल्ट चौंकाने वाला मिलेगा. गूगल इस तरह के ट्रिक्स पहले से करता आया है. Easter Egg भी इसे कह सकते हैं. Avengers की पिछली फिल्म यानी इनफिनिटी वॉर्स में Thanos चुटकी बजा कर आधी दुनिया खत्म कर देता है और इसी तरह पिछली बार आधे Avengers भी संभवतः मारे गए.
गूगल पर आप Thanos लिखेंगे तो रिजल्ट पेज के दाईं तरफ आपको Wikipedia पेज का थंबनेल दिखेगा जहां Thanos का वो हाथ है जो काफी पॉपुलर है. आपको उस ऑइकॉन पर क्लिक करना है. क्लिक करते ही एक चुटकी बजेगी और गूगल सर्च के रिजल्ट पेज के सारे कॉन्टेंट उड़ जाएंगे.
गूगल ने इसे इस तरह डिजाइन किया है कि जैसे ही आप Thanos के आइकन पर क्लिक करेंगे तो आपको इस पेज से सारे कॉन्टेंट ठीक उसी तरह उड़ते हुए दिखेंगे जैसे Avengers Infinity War में आधे Avengers उड़े थे. गूगल सर्च रिजल्ट पेज से ये कॉन्टेंट बिल्कुल धीरे धीरे गायब होते हैं.
Thanos सर्च रिजल्ट के सबसे ऊपर देखेंगे तो पहले आपको 90 मिलियन सर्च रिजल्ट दिखेंगे फिर बाद में ये घट कर 45 मिलियन हो जाएंगे. ये इसलिए है, क्योंकि आखिरी एवेंजर्स फिल्म में थैनोस ने आधी दुनिय खत्म कर दी है. दुबारा इस आकॉनक को क्लिक करेंगे तो सबकुछ ग्रीन दिखेगा.