अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना को प्राइवेट नर्सिंग होम द्वारा गड़बड़ घोटाला कर मरीजों की झूठी बीमारी बताकर बिना ईलाज के झूठे बिल लगाकर करोड़ों का चुना लगा रहे है। वहीं मामले को लेकर जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने नोटिस जारी कर जांच करने की बात कही है।

मडीदीप नगर पालिका के वार्ड नंबर 2 में स्थित आशा हॉस्पिटल पर आयुष्मान हितग्राही परिवार ने आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि, आशा अस्पताल द्वारा सिर्फ जांच की है और उनका आयुष्मान योजना का कार्ड ले लिया। मरीज ने बताया कि मेरी किडनी में दर्द था। जिसे सिर्फ डॉक्टर द्वारा परीक्षण मात्र ही किया था। इसके बदले आयुष्मान कार्ड से एक लाख रुपए की राशि निकाल ली गई।

बैंक मैनेजर की पत्नी ने लगाई फांसी: कमरे में फंदे से झूलता मिला शव, सुसाइड नोट नहीं मिलने से उलझी गुत्थी

मामले को लेकर हितग्राही ने लिखित शिकायत की। इसके बाद भी अस्पताल पर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई। उल्टा मुझे पर दबाव बनाया जा रहा है की शिकायत वापस ले लीजिए। नहीं तो आप का आयुष्मान कार्ड निरस्त कर आपके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। हितग्राही के परिवार ने आयुष्मान कार्ड में गड़बड़-घोटाला कर पैसा निकालने का गंभीर आरोप लगया हैं। वही अधिकारियों द्वारा जांच के नाम पर गुमराह कर जांच की बात की जा रही है।

बतादें कि, आयुष्मान कार्ड से प्राइवेट अस्पताल खूब फल फूल रहे हैं। जिला मुख्यालय सहित अस्पताल के दरवाजों पर बड़े-बड़े होर्डिंग लगाकर आयुष्मान का लाभ दिलाने के नाम पर हितग्राहियों पर फर्जी इलाज के नाम पर करोड़ रुपयों का घोटाला किया जा रहा है। वहीं प्राइवेट नर्सिंग होम को कितनी राशि हितग्राहियों से प्राप्त हुई है ऐसी सूची जिला मुख्यालय पर कोई रिकॉर्ड नहीं है। वही भोपाल से राज्य स्तरीय कार्यालय में जानकारी होने का कहकर आनाकानी की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H