टेक्नालॉजी डेस्क. Apple ने अपने पॉपुलर इवेंट WWDC 2023 के लिए मीडिया इनविटेशन भेजना शुरू कर दिया है. बता दें, Apple का इवेंट 5 जून को सुबह 10 बजे पीडीटी / दोपहर 1 बजे शुरू होगा. इवेंट का लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. ऐपल फैंस को इस कीनोट के दौरान कंपनी से ढेरों नई घोषणाओं की उम्मीद है. इस इवेंट में iOS, iPadOS, macOS, tvOS और watchOS के नए वर्जन पेश किए जा सकते हैं. साथ ही कई और घोषणाएं भी की जा सकती हैं.

एपल के अपने नेक्स्ट जेन के एपल आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 को लॉन्च कर सकता है. Apple वॉच सीरीज 9 की घोषणा Apple इस साल अपने इवेंट में कर सकता है. आइए इवेंट के बारे में डिटेल से नजर डालते हैं.

मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट

इस साल ऐपल का पहला Mixed reality हेडसेट लॉन्च किया जा सकता है, जिसको लेकर कई लीक्स रिपोर्ट में दावा किया जा चुका है. इसका नाम Reality Pro हो सकता है और इसकी संभावित कीमत करीब 3000 अमेरिकी डॉलर (2.48 लाख रुपये) हो सकती है. इसमें एक बटन भी मिलेगा, जो इसे वर्चुअल रिएलिटी और ऑग्यूमेंटेड रिएलिटी में स्विच करने की सुविधा देगा. इसमें ऐपल के M2 चिपसेट के अलावा दर्जनों कैमरों का इस्तेमाल किया जा सकता है.

iOS 17

WWDC 2023 के दौरान ऐपल iOS 17 को पेश कर सकता है. इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम में कई नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. ऐसी चर्चा है कि ऐपल एक जर्नलिंग ऐप ला सकता है. साथ ही हेल्थ ऐप में मूड ट्रैकर को शामिल कर सकता है. साथ ही ऐपल म्यूजिक के लिए भी नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.

MacBook Air 15-inch

Apple को WWDC 2023 इवेंट के दौरान लंबे समय से चल रही अफवाह यानी मैकबुक एयर 15-इंच लॉन्च करने की भी उम्मीद है. एक नए रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इवेंट में एपल नया मैकबुक एयर पेश नहीं करेगा. इवेंट के बाद सिर्फ इसे खरीदा जा सकेगा. आगामी मैकबुक एयर 15-इंच मॉडल उन लोगों के लिए एक नया विकल्प होगा जो प्रो मॉडल पर भारी मात्रा में पैसा खर्च किए बिना बड़े-डिस्प्ले-आकार का मैकबुक चाहते हैं.

iPadOS17, macOS17, watchOS 10

उम्मीद है कि ऐपल iPadOS 17, macOS17, tvOS और watchOS 10 की भी घोषणा कर सकता है. लेकिन, इन नए OS वर्जन में क्या फीचर्स मिलेंगे. इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.