डब्‍ल्यूडब्‍लूयई में हमेशा मास्‍क पहने रहने वाले रेसलर केन अब अमेरिकी राज्‍य टेनेसी के कॉक्‍स काउंटी के मेयर बन चुके हैं. केन जिनका असली नाम ग्‍लेन जैकब्‍स है उन्‍होंने गुरुवार को डेमोक्रेटिक पार्टी की लिंडा हाने को शिकस्‍त दी. केन की इस जीत पर डब्‍लूयडब्‍लूयई ने उन्‍हें बधाई दी है.

टेनेसी. रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ रहे केन को 31,739 वोट्स मिले जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी की लिंडा को 16,611 वोट्स मिले. केन को  शुरुआती वोटिंग का फायदा मिला और कुछ लोग जिन्‍होंने वोट नहीं डाला उसकी वजह से भी केन की जीत तय हुई. केन ने मेयर का चुनाव प्राइमरी चुनावों की तुलना में ज्‍यादा बेहतर नतीजों से जीता है. प्राइमरी चुनावों में केन की जीत की जीत का अंतर सिर्फ 23 वोट्स ही था. ग्‍लेन जैकब्‍स या केन डब्‍लूयडब्‍लूयई के दूसरे ऐसे रेसलर हैं जिन्‍होंने इस तरह का चुनाव जीता है. केन से पहले जेसे वेंचुरा ने मिनेसोटा के ब्रुकलिन पार्क के मेयर चुने गए थे. वह साल 1991 से 1995 तक यहां के मेयर रहे थे. इसके बाद उन्‍होंने याल 1998 में मिनेसोटा के गर्वनर का चुनाव जीता. वेंचुरा ने चार वर्ष का कार्यकाल पूरा किया और इसके बाद उन्‍होंने कभी चुनाव नहीं लड़ा था.

जैकब्‍स, नॉक्‍स काउंटी के मेयर बनने से पहले डब्‍लूयडब्‍लूयई के अपने करियर को अलविदा कह चुके हैं. हालांकि चुनावी अभियान से पहले उन्‍होंने एक टैग टीम चैंपियनशिप का मैच खेला था. वह केन का आखिरी मैच था और फैंस ने आखिरी बार उन्‍हें रिंग में देखा था. फिलहाल केन अब पूरी तरह से राजनीति पर अपना ध्‍यान लगाएंगे और उनके हाल-फिलहाल रिंग में लौटने की कोई संभावना नहीं है.