X (Twitter) New Update : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) में एक नया फीचर जुड़ने वाला है. कंपनी इस नए फीचर पर काम कर रही है. ये फीचर ऐसा होगा, जो यूजर्स को एडल्ट कंटेंट या नॉट सेफ फॉर वर्क जैसे कंटेंट से जोड़ेगा. इसकी मदद से यूजर्स एडल्ट कंटेंट पर फोकस करने वाले ग्रुप्स या कम्युनिटी से जुड़ सकेंगे. फिलहाल इस फीचर के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.
नजर आएगा एडल्ट लेबल (X (Twitter) New Update)
रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसे यूजर्स जो एडल्ट कंटेंट के लिए कम्युनिटी क्रिएट करेंगे, उन्हें सेटिंग में इस बारे में जानकारी मिलेगी. इसका स्क्रीनशॉट Daniel Buchuk ने जारी किया है, जो एक एनालिस्ट हैं और ऐप्स के डेवलपमेंट को ट्रैक करते हैं. इस सेटिंग के बाद उस कंटेंट पर एडल्ट कंटेंट का लेबल नजर आएगा.
ऐसे यूजर्स जो अपने कंटेंट पर ये लेबल नहीं लगाएंगे, उनके कंटेंट को फिल्टर करके रिमूव किया जा सकता है. X पर इन कम्यूनिटी को प्राइवेट रखा जा सकता है. इसके अलावा सोशल मीडिया नेटवर्क इन ग्रुप्स के लिए उम्र वेरिफिकेशन का प्रॉसेस भी जोड़ सकता है.
एडल्ट कंटेंट किन लोगों को दिखेगा
बता दें कि X की पॉलिसी के अनुसार, ग्राफिक मीडिया, एडल्ट न्यूडिटी और सेक्सुअल बिहेवियर को 18 साल से कम उम्र के लोगों पर प्रतिबंध रखा जाएगा. साथ ही ये उन लोगों को भी नजर नहीं आता है, जिन्होंने अपनी डेट ऑफ बर्थ अपनी प्रोफाइल में नहीं जोड़ी है. दरअसल इस बारें में X के एक सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर Dong Wook Chung ने गुरुवार यानी 28 मार्च को पोस्ट करके जानकारी दी कि इस लेबल का उद्देश्य प्लेटफॉर्म को सभी के लिए सेफ बनाना है. ये कंटेंट ऐसे यूजर्स को ही नजर आएंगे, जिन्होंने अपनी उम्र कन्फर्म की हो.
फिलहाल इस फीचर के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक