चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग अगले सप्ताह दक्षिण कोरिया में आयोजित एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से उनकी द्विपक्षीय वार्ता होने की प्रबल संभावना है, जिसमें दोनों देशों के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव को कम करने पर चर्चा हो सकती है। चीनी विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को यह घोषणा की।
व्हाइट हाउस ने पहले ही जानकारी दी थी कि ट्रंप 30 अक्टूबर को दक्षिण कोरिया में शी जिनपिंग से मिलेंगे। यह मुलाकात ट्रंप की मलेशिया, जापान और दक्षिण कोरिया की तीन एशियाई देशों की यात्रा के अंतिम चरण में होगी। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने संवाददाताओं से कहा कि दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ली जे-म्यांग के आमंत्रण पर शी जिनपिंग ग्योंगजू शहर में एपेक आर्थिक नेताओं की 32वीं बैठक में शामिल होंगे। वे 30 अक्टूबर से 1 नवंबर तक दक्षिण कोरिया की राजकीय यात्रा पर रहेंगे।
ट्रेड वार पर टॉक
यह शिखर सम्मेलन दोनों नेताओं को व्यापार युद्ध, टैरिफ और आपूर्ति श्रृंखला जैसे मुद्दों पर खुलकर बात करने का मौका देगा। दोनों देशों के बीच पिछले कुछ वर्षों से व्यापार असंतुलन और तकनीकी प्रतिस्पर्धा को लेकर तनाव चरम पर है। अमेरिका ने चीनी उत्पादों पर भारी शुल्क लगाए हैं, जबकि चीन ने जवाबी कार्रवाई की है। एपेक सम्मेलन में 21 सदस्य देश हिस्सा लेते हैं, जो वैश्विक जीडीपी का लगभग 60 प्रतिशत और विश्व व्यापार का आधा हिस्सा नियंत्रित करते हैं। इस मंच पर दोनों नेताओं की मुलाकात वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण संकेत दे सकती है।
ट्रंप की एशिया यात्रा का उद्देश्य क्षेत्रीय सहयोग मजबूत करना और चीन के साथ संबंधों को संतुलित करना है। दूसरी ओर, शी जिनपिंग दक्षिण कोरिया के साथ आर्थिक संबंधों को और गहरा करना चाहते हैं। दोनों नेताओं की यह मुलाकात न केवल द्विपक्षीय, बल्कि क्षेत्रीय स्थिरता के लिए भी अहम होगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

