Xiaomi 14 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होने जा रहा है. कंपनी ने बताया है कि यह फोन भारत में 7 मार्च को दस्तक देगा. सोशल मीडिया X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर Xiaomi India ने इस फोन की लॉन्चिंग को कंफर्म किया है. इस हैंडसेट में कई अच्छे फीचर्स देखने को मिलेंगे. इसमें 50MP+50MP+50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसकी जानकारी शाओमी की चीनी वेबसाइट से मिलती है.

चीनी कंपनी उससे पहले Xiaomi 14 सीरीज को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करेगी. यह ग्लोबल लॉन्चिंग 25 फरवरी को होगी, जो Mobile World Congress 2024 (MWC) से एक दिन पहले होगी. चीनी वेबसाइट पर Xiaomi 14 सीरीज को पहले से ही लिस्टेड हैं, जिसमें Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro के नाम शामिल हैं. आइए इसके बारे में जानते हैं.

Xiaomi 14 के स्पेसिफिकेशन

 Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 SoC चिपसेट के साथ लॉन्च होने वाला Xiaomi 14 दुनिया का पहला फोन होगा. इसके अलावा इस फोन में 6.36 इंच की LTPO OLED स्क्रीन, 1.5K रेजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 50MP (OIS) मेन कैमरा, 50MP अल्ट्रावाइड एंगल लेंस, 50MP टेलीफोटो लेंस, 32MP फ्रंट कैमरा, Android 14 पर बेस्ड HyperOS, 4610mAh की बैटरी, 90W वायर्ड चार्जिंग, 50W वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट समेत कई खास फीचर्स दिए जा सकते हैं.

गोल कैमरा मॉड्यूल वाली यह पिक्चर Xiaomi 14 Ultra की है. इस फोन को Xiaomi 14 के साथ MWC 2024 इवेंट के दौरान ग्लोबल मार्केट में तो लॉन्च किया जाएगा, लेकिन इंडिया में इस फोन की लॉन्च डिटेल अभी तक सामने नहीं आई है. इस फोन में 6.7 इंच की 120Hz रिफ्रेश रेट वाली QHD+ LTPO AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 8 Gen 3 SoC चिपसेट, 50MP+50MP+50MP रियर कैमरा, 32MP फ्रंट कैमरा, Android 14 पर बेस्ड HyperOS, 5300mAh की बैटरी, 90W वायर्ड चार्जिंग, 50W वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट समेत कई खास फीचर्स दिए जा सकते हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक