Xiaomi ने अपना थर्ड-जनरेशन फोल्डेबल स्मार्टफोन Xiaomi Mix Fold 3 चीन में लॉन्च कर दिया है. Xiaomi Mix Fold 3 चौथा हॉरिजॉन्टल फोन है जो टैबलेट बन जाता है. यह फिलहाल फोल्ड होने पर दुनिया का सबसे स्लिम फोल्डेबल हैंडसेट है. इस मामले में यह Honor Magic V2 को भी मात देता है. यह Leica ट्यून्ड कैमरा सिस्टम के साथ आता है. यह फोल्डेबल नए हिंज और नए डिजाइन के साथ लाया गया है. आइए शाओमी मिक्स फोल्ड 3 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Xiaomi Mix Fold 3 की कीमत

Xiaomi Mix Fold 3 के 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 8,999 चीनी युआन यानी करीब 1,03,000 रुपये है. फोन के टॉप वेरियंट यानी 16 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज की कीमत 10,999 चीनी युआन यानी करीब 1,26,600 रुपये है.

Xiaomi मिक्स फोल्ड 3 के संभावित फीचर्स

Xiaomi मिक्स फोल्ड 3 का एक प्रोटोटाइप हाल ही में गीकबेंच टेस्टिंग के जरिए देखा गया था. इस फोन में ओवरक्लॉक्ड क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC दिया जा सकता है. इसकी प्राइम परफॉर्मेंस को कोर 3.36 GHz पर क्लॉक किया गया है. साथ ही 16GB रैम दी गी है. Xiaomi मिक्स फोल्ड 3 में और भी रैम-स्टोरेज वेरिएंट दिए जा सकते हैं. इसमें 6.5 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी. यह एक्स्टर्नल डिस्प्ले है. इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है. अनफोल्ड करने पर 8.02 इंच का डिस्प्ले होगा. यह AMOLED स्क्रीन में 2K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है.

Xiaomi में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है. फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है. यह 5x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 3.2x पोर्ट्रेट लेंस के साथ आ सकता है. फोन में 4800mAh की बैटरी दी जा सकती है. इसमें 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिए जाने की उम्मीद है. Xiaomi ने पहले ही Xiaomi मिक्स फोल्ड 3 को अब तक का सबसे पतला हॉरिजॉन्टल फोल्डेबल होने का दावा करना शुरू कर दिया है.