शाओमी ने अपना नया स्मार्टफोन Redmi 12 लॉन्च कर दिया है. ये स्मार्टफोन कंपनी के 4G पोर्टफोलियो का हिस्सा है. ब्रांड ने इस डिवाइस को Redmi 11 के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया है, जो पिछले साल आया था. Redmi का नया फोन 6.79-inch के डिस्प्ले के साथ आता है. फोन में MediaTek Helio G88 प्रोसेसर दिया गया है. हैंडसेट 50MP के मेन लेंस और 5000mAh की बैटरी के साथ आता है. इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. आइए इस स्मार्टफोन की खास बातें जानते हैं.

Redmi 12 की कीमत

Redmi 12 को कई रैम और स्‍टोरेज ऑप्‍शंस में लाया गया है. हालांकि सिर्फ 8GB + 128GB वेरिएंट के दाम सामने आए हैं, जोकि 5,299 थाई भात (लगभग 12,531 रुपये) हैं. Redmi 12 के 4GB + 128GB और 8GB + 256GB वेरिएंट्स की कीमत का अभी पता नहीं है. इस फोन को थाईलैंड में मिडनाइट ब्लैक, स्काई ब्लू और पोलर सिल्वर कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है.

Redmi 12 स्पेक्स

रेडमी 12 स्मार्टफोन में 6.79 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है. स्क्रीन पर एक पंच-होल कटआउट दिया गया है. स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 396PPI है. स्क्रीन 550 निट्स ब्राइटनेस के साथ आती है. हैंडसेट में मीडियाटेक ऑक्टा-कोर 12nm हीलियो G88 प्रोसेसर दिया गया है. ग्राफिक्स के लिए Arm माली-G52 GPU मौजूद है.

Redmi 12 स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है. फोन में 8 जीबी रैम व 12 जीबी और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन भी मौजूद है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. रेडमी का यह फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI 14 के साथ आता है. डुअल-सिम सपोर्ट वाले इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है. साथ ही यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. ये फोन डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP53 रेटेड है.

सिक्योरिटी के लिए यहां फिंगरप्रिंट सेंसर साइड माउंटेड है. साथ ही इस बजट स्मार्टफोन में AI फेस अनलॉक सपोर्ट, 4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n/ac, ब्लूटूथ v5.3 और NFC सपोर्ट भी दिया गया है.

कैमरा

Redmi 12 स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.1 के साथ 8 मेगापिकस्ल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.