Xiaomi अपने नए स्मार्टफोन Xiaomi Civi 3 को चीनी बाजार में 25 मई को यानी आज लॉन्च कर दिया है. शाओमी का ये फोन सेल्फी फोकस्ड होने वाला है. नए फोन में 6.55-इंच OLED डिस्प्ले है, जिसमें फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है. फोन मीडियाटेक के ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है और इसमें 16GB तक रैम और 1TB तक का इंटरनल स्टोरेज मिलता है. फोटोग्राफी के लिए इसमें तीन रियर कैमरे और दो सेल्फी कैमरे मिलते हैं. कितनी है कीमत, चलिए डिटेल में बताते हैं सब कुछ…

Xiaomi CIVI 3 कीमत

यह शाओमी फोन तीन मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है जिनमें 12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज, 12जीबी रैम + 512जीबी स्टोरेज तथा 16जीबी रैम + 1टीबी स्टोरेज शामिल है. इन तीनों वेरिएंट्स का प्राइस 2499 yuan, 2699 yuan और 2999 yuan है. यह कीमत इंडियन करंसी अनुसार 29000 रुपये, 31500 रुपये और 35,000 रुपये के करीब है.

Xiaomi Civi 3 में क्या होगा खास

Xiaomi Civi 3 को हाल ही में MIIT सर्टिफिकेशन डाटाबेस पर देखा गया था, जहां पता चला है कि इस फोन में 12GB RAM और 512GB स्टोरेज दी जाएगी. इसके अलावा Xiaomi और भी ज्यादा दमदार स्पेसिफिकेशंस के साथ एक वेरिएंट पेश करेगा, जिसमें 16GB RAM और 1TB स्टोरेज होगी. ब्रांड के लेटेस्ट पोस्टर में इसका खुलासा हुआ है. स्टोरेज की बात करें तो Civi 3 में LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज मिल सकती है. फोन में 8GB RAM के साथ 256GB और 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज भी दी जा सकती है.

दो सेल्फी कैमरे

Xiaomi CIVI 3 स्मार्टफोन डुअल सेल्फी कैमरा सपोर्ट करता है. इसके फ्रंट पैनल पर 32 मेगापिक्सल के दो कैमरा लेंस दिए गए हैं. प्राइमरी सेंसर एफ/2.0 अपर्चर पर काम करता है जिसमें 26एमएम फोकल लेंथ, 2एक्स पोर्ट्रेट क्लास-अप जैसे फीचर्स मिलते हैं. वहीं सेकेंडरी सेंसर 100° अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है जो एफ/2.4 अपर्चर पर काम करता है तथा एंटी-शेक एआई, ईआईएस (ईमेज स्टेबलाइज़ेशन) जैसे फीचर्स से लैस है.

फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दमदार बैटरी

फोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500 एमएएच बैटरी है. कनेक्टिविटी के लिए, फोन में 5G, 4G, डुअल-सिम कार्ड स्लॉट, एनएफसी, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ v5.3, जीपीएस, ग्लोनास, गैलीलियो, बीडौ और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं. फोन में एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट और एक हाई-रेस वायरलेस ऑडियो सर्टिफिकेशन भी है.