नई दिल्ली. Youtube vs TikTok कंट्रोवर्सी से सुर्खियां बंटोरने वाले भारत के प्रसिद्ध यूट्यूबर CarryMinati यानी अजय नागर एक बार चर्चाओं में हैं. इस बार कैरी मिनाटी अपना रैप सॉन्ग लेकर आए हैं. इसका नाम है ‘यलगार (Yalgaar)’. इस रैप सांग के जरिए उन्होंने अपने विरोधियों को निशाने पर लिया.
इस वीडियो में कैरी मिनाटी (CarryMinati) ने YouTube बनाम TikTok की जंग को विराम देते हुए अपना एक लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो एल्बम कल यानी शनिवार को रिलीज किया. उनका ये म्यूजिक वीडियो ‘यालगार’ रिलीज होते ही यूट्यूब की दुनिया में हलचल मचा दिया है. कैरी मिनाटी उर्फ अजेय नागर (Ajey Nagar) का ये ‘यलगार’ जंगल में आग की तरह इंटरनेट की दुनिया पर वायरल होने लगा है, हालांकि जहां एक ओर ये कहा जा रहा है कि
इस एल्बम से YouTube बनाम TikTok की जंग खत्म होगी वहीं, कुछ का मानना है कि इस गाने के जरिए कैरी मिनाटी ने अपने विरोधियों को करारा जवाब दिया है और यही कारण है कि उनके वीडियो एल्बम का नाम भी यलगार है.
वीडियो रिलीज होने के बाद से महज कुछ घंटों में ही यू-ट्यूब में ये टॉप ट्रेंड कर रहा है और अब तक इस वीडियो को 42,653,600 लोग देख चुके है.
ये है कैरी का नया वीडियो