![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
बाॅलीवुड एक्ट्रेस Yami Gautam और फिल्म निर्देशक Aaditya Dhar ने 4 जून 2021 को शादी किया था. आज उनकी शादी को एक साल पूरे हो गए हैं. अपने होमटाउन हिमाचल प्रदेश में दोनों ने बड़े ही चोरी-छीपे तरीके से शादी कर लिया था. फोटोज सामने आने के बाद सभी काफी हैरान थे. आज दोनों की शादी की पहली शादी की सालगिरह है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/06/image-67.png)
बता दें कि साल 2019 में फिल्म Uri The Surgical Strike के सेट से ही यामी और आदित्य के बीच प्यार पनपा था. बाद में दोनों ने शादी कर अपने रिश्ते को एक नाम दे दिया. आज उनकी शादी को पूरे एक साल हो गए हैं. यामी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. यह कहना गलत नहीं होगा कि उनका द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो काफी प्यारा है, जिसे मन चाहता है कि चलता ही रहे पर ये तो यादें हैं.
इसे भी पढ़ें – इलेक्ट्रॉनिक त्वाचा महसूस करेगी आपका दर्द…
दरअसल यामी ने अपनी शादी के दिन के कुछ अनछुए पलों को इस वीडियो में दर्शाया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शादी से पहले यामी के हाथों में मेंहदी लग रही है. किस तरह से वह सज संवर रही हैं और आखिर में शादी के मंडप पर वह आदित्य के साथ सात फेरे और शादी की कसमें खती नजर आ रही हैं. इन सब में आदित्य उनके साथ हर कदम पर साथ निभाते नजर आएं.
यामी ने एक इंटरव्यू के दौरान शादी के बाद यह कहा था कि वह कैसे आदित्य को अपना दिल दे बैठी थीं. यामी को आदित्य की किसी भी चीज को इम्पोर्टेंस देने की बात काफी पसंद है. यामी ने कहा कि आदित्य पपिरवार और कमाकाज के बीच संतुलन बनाकर रखते हैं. यही चीज यामी को आदित्य में काफी पसंद है.
इसे भी पढ़ें – व्यायाम को लेकर इस अध्ययन में सामने आई ये बड़ी बात, जानिए महिलाओं और पुरुषों को कब करना चाहिए व्यायाम…
एक बार का किस्सा शेयर करते हुए यामी ने अपने परंपराओं को कितना महत्व देते हैं इस पर बताया कि एक बार फिल्म के सेट पर एक क्रू सदस्य जमीन पर बैठी थीं और आत्यि वहीं कुर्सी पर थें वह अपनी कुर्सी से उठे और उन्हें अपनी कुर्सी बैठने देदी. ये देखकर वह क्रू मेंबर हैरान रह गई थीं. कहने को ये छोटी सी बात है पर छोटी छोटी चीजें ही आपके बारे में बताती हैं. यही कारण है कि मेरा रिश्ता उनके साथ आगे बढ़ा और शादी तक पहुंचा. खैर बता दें की यामी की शादी में मात्र 18 ही लोग शामिल हुए थें. इनकी शादी काफी गोपनीय तौर पर कोविड प्रोटोकाॅल के अनुसार हुई थी.
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें