नीलम राज शर्मा,पन्ना। मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने शासन-प्रशासन द्वारा तमाम उपाय किए जा रहे हैं. संक्रमण रोकने गाइडलाइन बनाकर लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है. कई जगहों पर बिना कारण घरों से बाहर निकलने वालों के खिलाफ सख्ती के साथ कार्रवाई की जा रही है. इसके बाद भी कुछ लोग नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. वे न सिर्फ खुद खतरों से खेल रहे हैं बल्कि दूसरों की जान को भी खतरों में डाल रहे हैं. ऐसे लोगों को सबक सिखाने पुलिस प्रशासन ने मृत्यु के देवता यमराज का सहारा लिया है.

यमराज पुलिस के साथ घूमते हुए दिखाई दिए

शहर की सड़कों पर आज यमराज पुलिस के साथ घूमते हुए दिखाई दिए. उन्होंने लाउड स्पीकर के साथ लोगों को आगाह करते रहे कि कोरोना संक्रमण से बचना से हैं तो नियमों का पालन करें. दो गज दूरी और मास्क है जरूरी की सीख दी. लोगों से कहा कि समय समय पर हाथ धोते रहे. सेनेटाइज का इस्तेमाल करते रहे. उन्होंने 10 दिनों तक लोगों को घरों से नहीं निकलने और सुरक्षित रहने की अपील की.

Read More : रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी को लेकर केबिनेट मंत्री के बंगले के सामने हाई वोल्टेज ड्रामा, जमीन पर लेटकर जताया विरोध

मृत्यु का भय पैदा करने पुलिस ने यमराज का सहारा लिया

बता दें कि जो लोग अभी भी बिना मास्क के सड़कों पर झुंड बनाकर निकल आते हैं, ऐसे लोगों के बीच मृत्यु का भय पैदा करने पुलिस ने यमराज का सहारा लिया. एक व्यक्ति यमराज का पोशाक पहने और हाथ में बड़ा सा गदा लिए पुलिस के आगे-आगे चल रहे थे. उनके साथ पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी भी बड़ी संख्या में चल रहे थे. पन्ना शहर को आज से पूरी तरह बंद का आदेश निकाला गया है. जिसमें सभी प्रकार की दुकानें बंद रहेंगी.

चालानी के साथ जेल भेजने जैसी कार्रवाई भी शामिल
राज्य शासन द्वारा प्रदेश के कई जिलों में कोरोना लॉकडाउन और कफ्र्यू का उलंघन करने वालों के साथ सख्ती के साथ कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में निगम अमला द्वारा चालानी कार्रवाई के साथ जेल भेजने जैसी कार्रवाई भी शामिल है.

Read More :  92 साल के इस बुजुर्ग के जज्बे को सलाम : परिवार के साथ नाचते गाते जीत ली कोरोना से जंग