यमुना एक्सप्रेसवे और गंगा एक्सप्रेसवे को जोड़ने की प्रक्रिया तेज हो गई है। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने 74.3 किलोमीटर लंबे ग्रीनफील्ड लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए तीन संभावित डिजाइनों पर विचार-विमर्श किया है। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टरों की आंतरिक सड़कों को प्रभावित होने से बचाने के लिए इस लिंक एक्सप्रेसवे को आधा एलिवेटेड और आधा ग्राउंड लेवल पर विकसित करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।

गंगा एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए प्रस्तावित लिंक एक्सप्रेसवे की तैयारी तेज हो गई है। 120 मीटर चौड़ा यह लिंक एक्सप्रेसवे गंगा एक्सप्रेसवे के बुलंदशहर के सियाना क्षेत्र (किमी 44.3) से शुरू होकर यमुना एक्सप्रेसवे के सेक्टर-21 स्थित फिल्म सिटी के पास (किमी 24.8) आकर जुड़ेगा। गुरुवार को उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) की टीम यमुना प्राधिकरण पहुंची, जहां उन्होंने यीडा अधिकारियों के साथ लिंक एक्सप्रेसवे के डिजाइन पर विस्तृत चर्चा की। प्रस्तावित मार्ग का करीब 20 किलोमीटर हिस्सा यीडा क्षेत्र से होकर गुजरेगा।

बैठक में अधिकारियों को बताया गया कि यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टरों की आंतरिक सड़कों को काटने से बचाने के लिए लिंक एक्सप्रेसवे को या तो पूरी तरह एलिवेटेड बनाने, या फिर आधा एलिवेटेड और आधा जमीन पर ले जाने का प्रस्ताव विचाराधीन है। लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण कुल 56 गांवों की भूमि पर किया जाएगा, जिनमें गौतमबुद्ध नगर के 8 गांव और बुलंदशहर के 48 गांव शामिल हैं। बुलंदशहर जिले के इन गांवों में से 14 गांव खुर्जा तहसील, जबकि बाकी बुलंदशहर, सियाना और शिकारपुर तहसीलों में आते हैं। करीब 4,000 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से यह परियोजना पूरी होगी।

लिंक एक्सप्रेसवे के माध्यम से गंगा एक्सप्रेसवे का नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सीधा जुड़ाव होने पर इसकी उपयोगिता और बढ़ जाएगी। प्रस्तावित मार्ग यमुना सिटी के औद्योगिक सेक्टर–28, 29, 32 और 33 से भी सीधे जुड़ेगा, जिससे कार्गो वाहनों को एयरपोर्ट तक पहुँचने तथा संबंधित रूटों पर जाने में काफी सुविधा मिलेगी। इसके अलावा, लिंक एक्सप्रेसवे को एनएच-34 से जोड़ने की भी संभावना है, हालांकि इस संबंध में अभी कोई औपचारिक कार्ययोजना तैयार नहीं की गई है।

मेरठ और प्रयागराज की राह आसान होगी

मेरठ से प्रयागराज तक बन रहा गंगा एक्सप्रेसवे, जब यमुना एक्सप्रेसवे से जुड़ जाएगा, तो नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे के जरिए आगरा से ग्रेटर नोएडा तक यात्रा काफी आसान हो जाएगी। इस कनेक्टिविटी से देश–विदेश से आने वाले यात्रियों को गंगा एक्सप्रेसवे के माध्यम से मेरठ से प्रयागराज तक सीधा और तेज़ मार्ग उपलब्ध होगा।

एसपी शाही, एसीईओ, यूपीडा ने कहा “यमुना और गंगा एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए लिंक एक्सप्रेसवे बनाया जाना प्रस्तावित है। इसी के डिजाइन को लेकर अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की गई है। फिलहाल इसे पूरी तरह एलिवेटेड बनाने या आंशिक रूप से जमीन पर ले जाने दोनों विकल्पों पर विचार किया जा रहा है। हालांकि, अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक