नारायणपुर. इन दिनों छत्तीसगढ़ क्रिकेट में एक ऐसा नाम है, जो अपने कारनामों से न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि पूरे भारतीय क्रिकेट में अपनी पहचान बना चुका है. छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित इंटर डिस्ट्रिक्ट प्लेट ग्रुप अंडर-16 प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.

इसी प्रतियोगिता में नारायणपुर जिले का यश कुमार वर्धा ने 2 मैचों में 2 लगातार नाबाद ट्रिपल सेंचुरी बनाकर भारतीय क्रिकेट की इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में लिखवा लिया है.

BREAKING : भारतीय क्रिकेट को वनडे में मिला नया कप्तान, रोहित शर्मा को टी-20 के बाद अब वनडे की मिली जिम्मेदारी

बता दें कि यश तीसरे मैच में 175 रन नाबाद बनाकर खेल रहा है. लगातार 3 मैचों में 3 सेंचुरी बनाना किसी कारनामें से कम नहीं है. यश ने 9 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया था.

हालांकि, 3 साल पहले जब 11 साल का था तभी छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 14 के सिलेक्टरों ने उसकी प्रतिभा को आंकते हुए उसे अंडर 14 की प्लेट कंबाइन ग्रुप में खेलने का अवसर दे दिया था, जिससे अनुभव लेकर लगातार नारायणपुर में ही रहकर कड़ी मेहनत कर अपने खेल को बेहतर कर रहा है.

टी-20 के नंबर वन गेंदबाज ने विराट कोहली को लेकर कह दी बड़ी बात, जानिए गेंदबाज ने क्या कहा

यश नारायणपुर जिले में रहकर पढ़ाई करता है. उसके पिता राम सिंह वर्धा ग्राम पंचायत सचिव और माताजी गृहिणी हैं.  माता-पिता दोनों ने ही यश को बेहतर से बेहतर खेल सुविधाएं महैया कराने की कोशिश की है. यश ओपनर बैट्समैन तथा राइट आर्म लेग स्पिनर बॉलर है.

हालांकि, यश का कहना है कि इसका श्रेय उसके परिवार, कोच छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ को जाता है, जिसने उसे अपनी प्रतिभा को दिखाने का एक मंच दिया.