RCB vs RR IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल IPL 2025 में शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने अब तक खेले गए 8 मुकाबलों में 307 रन बनाए हैं और लगातार टीम के लिए उपयोगी पारियां खेल रहे हैं। इस बीच उनके पास एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है। वह महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर से आगे निकल सकते हैं।

2000 IPL रन बनाने से सिर्फ 86 रन दूर

बता दें कि यशस्वी ने IPL में अब तक 61 मैचों की 60 पारियों में कुल 1914 रन बनाए हैं। अगर वह अगले दो मैचों में 86 रन बना लेते हैं तो 2000 रनों का आंकड़ा पार कर लेंगे। इस तरह वह सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे, जिन्होंने IPL में 63 पारियों में 2000 रन पूरे किए थे। यदि जायसवाल यह कारनामा 62 पारियों या उससे कम में कर लेते हैं, तो वह सचिन से यह उपलब्धि पहले हासिल करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।

यशस्वी ने 2020 में किया था IPL डेब्यू

यशस्वी जायसवाल ने IPL में अपना डेब्यू साल 2020 में किया था। तब से अब तक उन्होंने 61 मुकाबलों में दो शतक और 13 अर्धशतक के साथ कुल 1914 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 223 चौके और 81 छक्के निकले हैं, जो उनकी आक्रामक शैली को दर्शाते हैं।

राजस्थान रॉयल्स की स्थिति चिंताजनक

यशस्वी जायसवाल इस सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन राजस्थान रॉयल्स की टीम इस सीजन में संघर्ष कर रही है। टीम ने अब तक 8 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से सिर्फ 2 में ही जीत मिली है। RR फिलहाल पॉइंट्स टेबल में 4 अंकों के साथ 8वें पायदान पर है और उसका नेट रन रेट -0.633 है। ऐसे में टीम का प्लेऑफ़ में पहुंचना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। अब देखना होगा कि क्या यशस्वी जायसवाल अपने शानदार फॉर्म को बरक़रार रखते हुए सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ पाते हैं या नहीं।

RCB और RR दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)

फिल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेज़लवुड

इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा

राजस्थान रॉयल्स (RR)

वैभव सूर्यवंशी, यशस्वी जायसवाल, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्ष्णा, आकाश मधवाल

इम्पैक्ट प्लेयर: तुषार देशपांडे

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच IPL 2025 का यह मैच आप अपने स्मार्टफोन में JioCinema ऐप पर ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके अलावा, टेलीविज़न पर Star Sports के चैनलों पर भी मैच का लुत्फ़ उठाया जा सकता है। मैच से जुड़े लाइव अपडेट दर्शक Lalluram.com पर भी देख और पढ़ सकते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H