प्रदीप सिंह ठाकुर, देवास। यशोधरा राजे सिंधिया (Yashodhara Raje Scindia) ने कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा (Congress leader Sajjan Singh) को भाजपा को ज्वाइन करने का ऑफर दिया है। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिले की प्रभारी मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया देवास पहुंची थी। कार्यक्रम के बाद जब सर्किट हाऊस पहुंची तो उनसे मिलने कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा भी पहुंचे। इसी दौरान मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने हस्ते हुए सज्जन सिंह वर्मा को बीजेपी आने की बात कहीं। इस पर इस पर सज्जन सिंह वर्मा ने भी मुस्कराते हुए कहा कि- आपके मुख्यमंत्री शिवराज जी नहीं आने देंगे।
दरसअल जिला पंचायत अध्यक्ष को जो बंगला मिलता है वह अधिकारी को दे दिया गया है। इसके चलते कांग्रेस से चुनकर आई जिला पंचायत अध्यक्ष लीला अटारिया को अभी तक बंगला नहीं मिल पाया है। इसी मामले की शिकायत लेकर कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा प्रभारी मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया से मिलने पहुंचे थे।
आजादी का अमृत महोत्सव: डीजे की धुन और देशभक्ति गाने पर जमकर थिरके पुलिस अधिकारी-कर्मचारी, See Video
बात करने के दौरान बीजेपी नेत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने हस्ते हुए सज्जन सिंह वर्मा को बीजेपी आने का ऑफर दिया। सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस का झंडा प्रदेश में आप ही उठाये हैं। आ जाओ हमारी पार्टी में। इस पर सज्जन सिंह वर्मा ने भी मुस्कराते हुए बोले कि-शिवराज जी नहीं आने देंगे। मामले में सज्जनसिंह वर्मा ने कहा की यह उनका बड़प्पन है। वह राज परिवार से आती हैं। उनकी बात काटना अच्छा नहीं हैं। उनका सम्मान हमने किया है। मैंने उन्हें बता दिया कि अगर आप हमें पार्टी में लोगे तो आपके मुख्यमंत्री आपसे नाराज हो जाएंगे।
गुणवत्ता पर सवालः हमीदिया हॉस्पिटल के नये बिल्डिंग की फॉल सीलिंग गिरी, सीलिंग गिरने की यह चौथी घटना
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक