पटना. पैराडाइज पेपर मामले में यशवंत सिन्हा ने कहा है कि इस सूची में जिन भी राजनेताओं के नाम शामिल है उनकी सरकार जांच पूरी कर यह बताये कि वे दोषी है या नहीं. य़शवंत सिन्हा ने ये जांच 15 दिन या फिर एक महिने में पूरी कराए जाने की मांग की है.
अटल सरकार में वित्त मंत्र रह चुके हैं यशवंत सिन्हा इन दिनों पटना प्रवास पर है जहां पर उन्होंने एक निजी चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में कहा है कि यदि जयंत सिन्हा की जा जांच की जा रही है तो उनके साथ-साथ सरकार को अमित शाह के बेटे जय शाह की भी जांच की जानी चाहिए और यह जांच एक माह में पूरी होनी चाहिए.
सिन्हा ने सवाल उठाया कि जब जयंत सिन्हा की जांच हो रही है तो जय शाह की क्यों नहीं ? इस मामले में सरकार यह क्यों कहती नजर आती है कि कोर्ट में जाकर मुकदमा करो. मेरी मांग है कि सब की जांच होनी चाहिए.
गौरतलब है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. जिसके चलते वे पार्टी और पार्टी के बाहर चर्चा में बने हुए है. यहा तक की वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ भी बोलने से नही चूक रहे है. उन्होंने नोटबंदी,जीएसटी सहित अन्य मुद्दो को लेकर अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर रखा.