पटना. भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने भाजपा का साथ छोड़ दिया. सिन्हा ने आज भाजपा से किनारा करते हुए कहा कि आज देश में लोकतंत्र पर खतरा मंडरा रहा है . हमें इस स्थिति पर मिलकर विचार-विमर्श करना है.
यशवंत सिन्हा शनिवार को बिहार की राजधानी पटना में थे. जहां उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “मैंने चुनावी राजनीति पहले ही छोड़ दी थी. अब मैं दलगत राजनीति छोड़ रहा हूं. मेरा दिल देश के लिए धड़कता है.”
बता दें कि भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा झारखंड के हजारीबाग से सांसद रह चुके हैं. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में विदेश और वित्त मंत्री थे. वह इसी के साथ तीन बार लोकसभा सांसद और बीजेपी के कद्दावर नेता भी रहे, जबकि उनके बेटे जयंत सिन्हा मोदी सरकार में मंत्री हैं. सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार की कार्यशैली और नीतियों से बीते कुछ समय से नाराज चल रहे थे. इस नाराजगी के दौरान सिन्हा कई बार अपनी ही पार्टी के खिलाफ बोलते नजर आये थे. इससे पहले भी सिन्हा ने कई बार कभी लेख लिख कर तो कभी इशारों-इशारों में प्रधानमंत्री और भाजपा पर हमला बोला है.