नई दिल्ली। पूर्व वित्त मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने केंद्र सरकार के अर्थव्यवस्था संबंधी फैसलों पर कई सवाल उठाए थे. अपनी ही पार्टी से उठे विरोध के स्वर से बीजेपी बैकफुट पर थी. अब नरेंद्र मोदी सरकार के बचाव में पिता यशवंत के खिलाफ खड़े हुए हैं उनके बेटे जयंत सिन्हा.
नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा जयंत सिन्हा ने कहा कि भाजपा सरकार मजबूत अर्थव्यवस्था की नींव तैयार कर रही है और आने वाले वक्त में न्यू इंडिया के लिए ये फायदेमंद रहेगी. उन्होंने कहा कि एक या दो तिमाही के आंकड़ों पर कोई भी फैसला लेना जल्दबाजी होगा. उन्होंने कहा कि हम संरचनात्मर सुधार कर रहे हैं.
जयंत सिन्हा का लेख एक अंग्रेजी अखबार में प्रकाशित हुआ था, जिसमें उन्होंने अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर सरकार के फैसलों का बचाव किया. उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था पूरी तरह से पारदर्शी होगी और रोजगार के मौके पैदा करेगी. जयंत सिन्हा ने कहा कि जीएसटी, नोटबंदी और डिजिटल पेमेंट का असर लंबे समय में दिखेगा. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार में विदेशी निवेश में भी बढ़ोतरी हुई है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एफडीआई में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. FY2014 में FBI 36 बिलियन डॉलर थी जो FY2017 में 60 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई
यशवंत सिन्हा का फिर सरकार पर हमला
बता दें कि यशवंत सिन्हा ने कहा है कि नोटबंदी के बाद जीएसटी लागू करने में जल्दबाजी की गई. उन्होंने कहा कि 40 महीने तक सरकार में रहने के बाद पूर्व की सरकार को अर्थव्यवस्था के लिए दोष नहीं दिया जा सकता. उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में आई गिरावट से वे चिंता में हैं. उन्होंने कहा कि जीएसटी से अर्थव्यवस्था और गंभीर हालत में पहुंच गई है. यशवंत सिन्हा ने सरकार को कन्फ्यूज बताया.
यशवंत ने मोदी-जेटली पर साधा था निशाना
यशवंत सिन्हा का लेख अंग्रेजी अखबार में छपा था. इसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली पर निशाना साधा था. उन्होंने लिखा था कि ‘पीएम कहते हैं कि उन्होंने गरीबी को काफी करीब से देखा है और ऐसा लगता है कि उनके वित्तमंत्री इस तरह का काम कर रहे हैं कि वो सभी लोगों को गरीबी काफी पास से दिखाएं.
जयंत सिन्हा के लेख पर चिदंबरम का निशाना
पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिंदबरम ने ट्वीट कर जयंत सिन्हा के लेख पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये पीआईबी की प्रेस रिलीज की तरह है. उन्होंने गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर सवाल किए.
चिदंबरम ने ट्वीट किया कि ”अगर जयंत सिन्हा सही हैं, तो निजी निवेश क्यों घट रहा है और पिछली 5 तिमाही से विकास दर में गिरावट क्यों आ रही है?”