Year Ender 2024 : साल 2024 पंजाब में चुनावों के नाम पर था. 2022 में करारी हार का सामना करने वाली कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने पंजाब के लोगों द्वारा चुनावों में दिए गए समर्थन के लिए धन्यवाद किया है. उनका कहना है कि इस साल में तीन महत्वपूर्ण चुनाव हुए, जिनमें कांग्रेस ने बेहतर प्रदर्शन किया. इससे स्पष्ट है कि 2027 पंजाब कांग्रेस का साल होगा.
अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक संदेश पोस्ट करते हुए कहा- “इस चुनावी वर्ष ने कांग्रेस पंजाब के हर कार्यकर्ता, नेता और पदाधिकारी की कड़ी मेहनत का सबूत दिया है. ज़मीनी स्तर पर लगातार प्रयासों के माध्यम से हमने अपनी ताकत बढ़ाई है और पंजाब की सच्ची आवाज बनकर उभरे हैं. लोकसभा से लेकर पंचायत और नगर निगम (एम.सी.) चुनावों तक, लोगों ने दिखा दिया है कि 2027 पंजाब कांग्रेस का साल है.”

निगम चुनावों में कांग्रेस को सबसे ज्यादा सीटें मिलीं
2022 में आम आदमी पार्टी ने 93 सीटें जीतकर इतिहास रचा था. लेकिन 2024 के निगम चुनावों में कांग्रेस ने 7 सीटें जीतीं और आम आदमी पार्टी 3 सीटों पर सिमट गई. उपचुनावों में भले ही आम आदमी पार्टी तीन सीटों पर आगे रही, लेकिन पूर्व मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर के गढ़ माने जाने वाले संगरूर में हार गई.
पंचायती चुनावों में विवाद
पंचायती चुनावों की बात करें तो कई हारे हुए कांग्रेसी उम्मीदवारों ने हाईकोर्ट का रुख किया है, जिसमें ज्यादातर मामले झूठे शपथ पत्रों को लेकर हैं.
नगर निगम चुनावों में फंसा पेंच
पंजाब के 5 शहरों—अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला और फगवाड़ा में नगर निगम चुनाव हुए. पटियाला एकमात्र ऐसी सीट रही, जहां आम आदमी पार्टी अपना मेयर बनाने में कामयाब रही. बाकी चार सीटों में से कांग्रेस दो पर और आम आदमी पार्टी दो पर आगे रही. लेकिन कोई भी पार्टी सभी चार सीटों पर पूर्ण बहुमत हासिल नहीं कर सकी.

राजा वड़िंग और रवनीत बिट्टू के बीच विवाद
इस साल पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वड़िंग और सांसद रवनीत सिंह बिट्टू के बीच कई बार विवाद देखने को मिला. राजा वड़िंग ने सोशल मीडिया पर लिखा कि जिन लोगों को पार्टी ने कभी ज़िम्मेदारियां सौंपी थीं और पूरा सहयोग भी दिया था, आज उन्होंने पंजाब के दुश्मनों से हाथ मिला लिया है. पहले बठिंडा में बादलों की सत्ता के खिलाफ लड़ाई थी, अब इन धोखेबाजों के खिलाफ जंग है. उन्हें लुधियाना के लोगों का अटूट समर्थन और भरोसा है.
- Today’s Top News : पहले दिन 19464 क्विंटल धान की खरीदी, राष्ट्रपति मुर्मू 20 को आएंगी छत्तीसगढ़, 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर कथावाचक, सीएम ने बिलासपुर को दी करोड़ों की सौगात, प्रदेशभर में मनाया गया जनजातीय गौरव दिवस, धान खरीदी में लगे कर्मचारियों पर एस्मा लागू, करणी सेना अध्यक्ष पर FIR दर्ज…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- यौन शोषण, इंटरनेट पर किया अश्लील फोटो वायरल और फिर 1 करोड़ की डिमांड… ‘सनकी आशिक’ के जाल में फंसी फिल्म एक्ट्रेस ; आरोपी गिरफ्तार
- शंकर अस्पताल की लापरवाही का काला सच! 30,000 एडवांस लेकर किया प्रसूता का ऑपरेशन, जन्म के बाद मां की मौत
- रोहिणी आचार्य मामले को लेकर बोलीं बीजेपी, कहा- परिवार में दरार पड़ रही है, तो यह ठीक नहीं
- तुम्हारे हाथ नहीं कांपे? निर्दयी मां ने 4 साल की बच्ची का गला घोंटा, इस बात से थी नाराज
