बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा ने शिवमोगा की शिकारीपुरा विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. येदियुरप्पा ने नामांकन भरने से पहले शिकारीपुरा के एक मंदिर में दर्शन भी किए. उनके साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह और केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार भी मौजूद रहे. इस मौके पर येदियुरप्पा ने राज्य में 150 से ज्यादा सीट जीतने का दावा किया.
नामांकन दाखिल करने के लिए येदियुरप्पा एक भव्य रैली लेकर कार्यालय पहुंचे . इस रैली में उनके साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी खास तौर पर मौजूद रहे .