कर्नाटक. इतिहास गवाह है कि येदूरप्पा कभी भी अपना कार्यकाल पूर नहीं कर सके हैं. इसी बीच उन्होंने गुरुवार को एक बार फिर सीएम पद की शपथ ले ली है. लेकिन इतने सियासी ड्रामे के बीच सीएम बने येदूरप्पा इतनी जल्द एक्शन मोड़ में आ जाएंगे किसी ने सोचा नहीं था. येदूरप्पा ने सीएम बनते ही एडीजीपी, डीआईजी समेत चार आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है.
इस बात की आशंका पहले ही थी कि वे सीएम बनते ही कुछ उलटफेर कर सकते हैं. इसी के तहत येदूरप्पा ने ये तबादले किए हैं. हालांकि यह कह पाना मुश्किल है कि ऐसा उन्होंने अचानक से क्यों किया है. गौरतलब है कि कर्नाटक चुनाव परिणाम में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. जिसके बाद कर्नाटक के राज्यपाल ने उन्हें सरकार बनाने का न्योता दिया और 15 दिन के अंदर बहुमत साबित करने की बात कही थी. जिसके तहत ही उन्होंने गुरुवार को सीएम पथ की शपथ ले ली है.
आपको बता दें कि की कांग्रेस ने राज्यपाल के इस फैसले का विरोध किया था और सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी और येदूरप्पा के शपथग्रहण रोकने की भी मांग की थी. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक रात को ही सुनवाई की और कांग्रेस के इस मांग को ठुकरा दिया था. इसके बाद येदूरप्पा ने गुरुवार को सीएम पद की शपथ ले ली.