बंगलुरु. कर्नाटक के राज्यपाल वजूभाई वाला ने भारतीय जनता पार्टी को सरकार बनाने का न्योता दिया है. कल सुबह बीएस येदियुरप्पा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. सूत्रों के हवाले से जो खबर मिल रही है उसके मुताबिक उन्हें बहुमत साबित करने के लिए 21 मई तक का समय दिया गया है. इधर कांग्रेस ने राज्यपाल के फैसले पर सवाल उठाया है.

गौरतलब है कि कल हुई मतगणना में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला. भारतीय जनता पार्टी 104 सीट के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. हालांकि आज कांग्रेस और जेडीएस ने भी राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था दोनों पार्टियों ने 116 विधायक के दस्तखत वाले दस्तावेज भी सौंपे थे.