Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो यह रिश्ता क्या कहलाता है, लोगों को बांधे रखा है. शो में लीप आने के बाद कई नए उतार चढ़ाव दर्शकों को देखने के लिए मिले हैं. अब लेटेस्ट प्रोमो के अनुसार इसमें एक लीड एक्ट्रेस का रोल खत्म होता नजर आ रहा है. इसकी वजह उनकी मौत दर्शाया गया है. आईए जानते हैं क्या बदलाव होने वाला है शो में.

नया प्रोमो जारी किया गया, जो अभिरा और अरमान की जिंदगी में नया मोड़ लेकर आने वाला है. इसके अनुसार अभीरा और अरमान को बचाते बचाते अक्षरा की जान चली जाती है और इसके बाद ही कहानी में नया ट्विस्टर दिखाई देता है. अक्षरा, अभीर और अभिनव को बचाने के लिए सामने आ जाती है और गोली उसे लग जाती है. इसके बाद अक्षरा को अस्पताल में दिखाई दिया गया है जहां वह अरमान से अभिरा का साथ देने का वादा मांगते हुए दिखाई दी, जिसे अरमान मना नहीं कर पाया और वादा दे देता है और उसी पल अक्षरा की मौत हो जाती है.

इन सब के बीच कहानी में नया मोड़ आते दिखाया गया है जहां अरमान और अभीर दूल्हा दुल्हन के जोड़े में मंदिर में शादी करते हुए नजर आए हैं. दोनों इस शादी के लिए तैयार तो नहीं थे लेकिन अक्षर को दिया गया वादा पूरा करने के लिए दोनों शादी कर लेते हैं अब इसके बाद अभीर के जीवन में एक ऐसा नया मोड़ आता है जो उसका जीवन पूरी तरह बदल देता है. दर्शकों को इस प्रोमो के सामने आने के बाद आने वाले लेटेस्ट एपिसोड का इंतजार है.