Yellow alert issued for Rain in Delhi: नई दिल्ली . दिल्ली के कुछ हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश हुई. इसके चलते राजधानी के लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग ने बुधवार के लिए भी हल्की से मध्यम स्तर की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में सुबह से ही सूरज निकला हुआ था. दिन चढ़ने के साथ ही धूप और भी तीखी होती चली गई. दोपहर तक लोग पसीना पोंछते नजर आए, मगर दोपहर बाद मौसम में बदलाव देखने को मिला. राजधानी के कई हिस्सों में घने बादल छा गए और तेज हवा के साथ बारिश हुई. हालांकि, दिल्ली का एक बड़ा हिस्सा ऐसा भी रहा, जहां पर हल्की फुहारें ही पड़ीं. कुल मिलाकर लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली.

दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि इस समय का सामान्य तापमान है. वहीं, न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य से दो डिग्री कम है. यहां पर आर्द्रता का स्तर 80 से 66 फीसदी तक रहा. आयानगर मौसम केंद्र ने सर्वाधिक 24.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की है, जबकि पालम ने 13.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की.

दिल्ली में दोपहर बाद तेज हवा के साथ हुई बारिश का असर विमानों के संचालन पर भी पड़ा है. खराब मौसम के चलते दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने वाली चार उड़ानों को डायवर्ट किया गया. दिल्ली हवाई अड्डे से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, दोपहर बाद शुरू हुई बारिश के चलते विमानों को उतारने में परेशानी हुई. इस कारण चार विमानों को डायवर्ट किया गया. इनमें से तीन विमानों को अमृतसर और एक विमान को लखनऊ ले जाया गया.

मौसम की मेहरबानी से राजधानी की हवा लगातार साफ बनी हुई है. मंगलवार को भी दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 144 रहा. इस स्तर की हवा को “मध्यम” श्रेणी में रखा जाता है.

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों के बीच भी वायु गुणवत्ता का स्तर इसके आसपास ही बना रहेगा.