मौसम विभाग की तरफ से आज पूरे पंजाब में यलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के विभिन्न जिलों में बारिश हो सकती है। सुबह माझा के अमृतसर और आसपास के एरिया में हल्की बारिश भी दर्ज की गई।

मौसम विभाग की तरफ से जारी जानकारी के अनुसार आने वाले तीन दिन ऐसा ही मौसम बने रहने का अनुमान है। वहीं अब पूरे पंजाब में बाढ़ के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान के आदेशों पर गिरदावरी को शुरू कर दिया गया है।

पंजाब सरकार की कोशिश है कि 15 दिसंबर से पहले पूरे पंजाब में गिरदावरी का काम पूरा किया जा सके। बीते दिनों मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी साफ किया था कि पंजाब सरकार राज्य के हर छोटे से छोटे नुकसान की भरपाई भी करेगी।


वहीं पटियाला में बाढ़ के हालात सुधरते दिख रहे हैं। घग्घर पर आए अधिकतर दरारों को भर दिया गया है। लोहियां के गांव गट्टा मंडी कासु में टूटे धुस्सी बांध का करीब 60 फीट हिस्सा बचा है। जिसे भरने का प्रयास जारी है। कोशिश है कि इस दरार को भी आज भर लिया जाएगा।

Yellow alert issued in entire Punjab, Girdawari started on the orders of Chief Minister Mann