रायपुर. जिला रोजगार एवं स्वरोजगार केंद्र रायपुर में सोमवार को स्वरोजगार मेला का आयोजन किया गया है. यह मेला पुलिस मुख्यालय स्थिति कार्यालय में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा.

इस मेले में निजी क्षेत्र के चार नियोजकों द्वारा सिविल इंजीनियर, मैकेनिकल इंजीनियर, एकाउंटेंट, ऑफिस स्टॉफ, मार्केटिंग, सेल्स ऑफिसर, ग्राफिक्स डिजाइनर, स्क्रिप्ट राइटर, सोशल ई मीडिया हैंडलर, ब्रांच मैनेजर के आदि 226 से अधिक पदों की भर्ती की जाएगी.

 

उक्त पदों के लिए 12 वीं, स्नातक, स्नातकोतर, आईटीआई, डिप्लोमा इंजीनियर तथा कंप्यूटर कार्य में दक्ष लोग अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं. जिसके लिए न्यूनतम वेतन 5 हजार रुपए से लेकर 15 हजार रुपए तक दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए व्यक्ति जिला रोजगार कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.