योगी 2.0: लखनऊ. उत्तर प्रदेश में शुक्रवार से योगीराज की दूसरी पारी का भव्य आगाज होगा. भाजपा विधायक दल की बैठक में गुरुवार को योगी आदित्यनाथ को सर्वसम्मति से नेता चुना गया. थोड़ी देर बाद उन्होंने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलकर 273 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा.

 योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को 70 हजार से अधिक लोगों की मौजूदगी में लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथग्रहण करेंगे. उनके साथ करीब चार दर्जन मंत्री शपथ लेंगे. समारोह में प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों समेत भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री पहुंचेंगे.

2017 में था सामान्य सांसद

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 में जब पार्टी ने मुझ पर विश्वास किया था तब मैं विधायक भी नहीं था. एक सामान्य सांसद था. मेरे पास कोई प्रशासनिक अनुभव नहीं था. लेकिन प्रधानमंत्री व गृहमंत्री ने अभिभावक के रूप में संरक्षण दिया. हम अनगढ़ लोग थे, सांसद अपनी बात संसद में रख सकता है लेकिन प्रशासनिक काम कैसे होते हैं, कैसे शासन की योजनाओं को सभी तक बिना भेदभाव तक पहुंचाना है, सीएम के रूप में किस तरह भूमिका का निर्वहन करना है, इस पर समय-समय पर प्रभावी ढंग से लागू करने में मदद मिली.

योगी 2.0: यूपी के हर चौराहे पर दिखेगा भगवा रंग

शुक्रवार का दिन इस मामले में ऐतिहासिक होगा कि पूरा प्रदेश एक ही रंग में रंगा दिखाई देगा. राजधानी लखनऊ के किसी भी चौराहे से गुजरने पर शपथग्रहण समारोह का अहसास होगा. कहीं पूजा-पाठ का इंतजाम है तो कहीं मिठाई बांटने का. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दोबारा शपथ लेने के आयोजन को भव्य बनाने के लिए डिजिटल से लेकर जमीन तक पर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. राजधानी की प्रमुख बाजारों की रौनक भी शपथग्रहण के रंग में रंग चुकी है. चौक चौराहे पर भगवा रंग से लहराते झण्डे, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कटआउट दिख रहे हैं. मंदिरों को सजाया जा रहा है.