अमोद कुमार/आरा,भोजपुर। बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक तापमान चरम पर पहुंच गया है। भोजपुर जिले के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को भाजपा उम्मीदवार राकेश रंजन ओझा के समर्थन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित किया। बारिश के बावजूद मैदान में लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। मंच पर योगी के पहुंचते ही चारों ओर जय श्री राम और योगी-योगी के नारे गूंज उठे।
विपक्ष पर योगी का सीधा हमला
अपने आक्रामक अंदाज़ में योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा, नीतीश कुमार की सरकार बनते ही माफियाओं की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। मोदी जी के नेतृत्व में गरीबों को सम्मान मिला है। आज हर परिवार के पास राशन कार्ड और स्वास्थ्य कार्ड है, जो काम कांग्रेस और आरजेडी की सरकारें नहीं कर पाईं। योगी ने आरजेडी पर तंज कसते हुए कहा, जो लोग जानवरों का चारा खा गए, वो बिहार का विकास क्या करेंगे? उनके इस बयान पर भीड़ ने ज़ोरदार तालियां बजाईं।
राम मंदिर का विरोध करने वाले अब जवाब दें
सभा में योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर मुद्दे को भी जोश के साथ उठाया। उन्होंने जनता से सवाल किया, राम मंदिर बनना चाहिए था या नहीं? जिस पर लोगों ने एक सुर में हाँ कहा। योगी ने कहा, समाजवादी पार्टी ने राम भक्तों पर गोली चलवाई थी, और आज वही लोग विकास की बात कर रहे हैं। हमने वादा किया था कि माफिया राज का अंत करेंगे-और आज उत्तर प्रदेश का माफिया भाग रहा है।
अब बिहार प्रगति की राह पर
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार अब जंगलराज से आगे बढ़ चुका है। अब पलायन नहीं, प्रगति का दौर शुरू हो चुका है। युवाओं को रोजगार, शिक्षा और तकनीकी क्षेत्र में अवसर मिल रहे हैं। जो काम पचास साल पहले होना चाहिए था, वह अब तेजी से हो रहा है।
भाजपा प्रत्याशी ने जनता से मांगा समर्थन
सभा में भाजपा उम्मीदवार राकेश रंजन ओझा ने कहा, योगी आदित्यनाथ जी एक संत और प्रेरणा स्रोत हैं। विपक्ष ने जनता को सिर्फ भ्रमित किया, लेकिन अब लोग बदलाव के लिए तैयार हैं। भाजपा ही अब जनता का असली विकल्प है।
सभा के अंत में माहौल मोदी-योगी ज़िंदाबाद और भाजपा फिर एक बार के नारों से गूंज उठा। बारिश के बीच भी भीड़ का उत्साह कम नहीं हुआ-जिसने यह साफ संकेत दे दिया कि शाहपुर में मुकाबला इस बार बेहद रोमांचक रहने वाला है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

