बहराइच। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच के सर्वाधिक बाढ़ प्रभावित महसी क्षेत्र का हवाई सर्वे किया. इस के बाद उन्होंने बाढ़ प्रभावितों से मुलाकात कर राहत सामग्री का वितरण किया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन को बाढ़ में हुई फसल क्षति का सर्वे कर किसानों को मुआवजा देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि एक आइएएस को नोडल अधिकारी बनाया गया है, जो जिले में 4-5 दिन कैम्प कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री वितरण की समीक्षा करेंगे. इसके साथ बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट किया गया है.

बाढ प्रभावित क्षेत्रों में NDRF, SDRF और पीएसी की फ्लड कम्पनियों को नागरिकों की सुरक्षा के लिए लगाया गया है. बाढ़ से बचाव के लिए जलशक्ति मंत्रालय ने बहराइच के लिए पांच परियोजनाओं की मंजूरी दी है, जो अब पूर्ण होने को है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच में बाढ़ से बचाव के लिए जिला प्रशासन के प्रयास को संतोषजनक बताया.