मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज मंगलवार को लोक भवन में कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है. बैठक में 16 से अधिक प्रस्तावों पर चर्चा होगी. साथ ही प्रदेश में उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन के लिए अध्यादेश को मंजूरी मिलने की संभावना है.
बताया जा रहा है कि कैबिनेट बैठक में जनपद बहराइच की ग्राम बाराइज खास में नॉन.जेड.ए आबादी में जिला पूर्ति कार्यालय के सामने स्थित जर्जर राजस्व भवन को ध्वस्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी जा सकती है. वहीं बैठक में यूपी के सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग में अधीक्षण अभियंताओं के पदोन्नति के प्रस्ताव पर भी मुहर लगने की संभावना जताई जा रही है.
इसके अलावा कैबिनेट में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की उत्तर प्रदेश अभियंता सेवा (सिंचाई विभाग) (समूह क) (षष्टम संशोधन)नियमावली 2023 को हरी झंडी दी जा सकती है. नियमावली को मंजूरी मिलने के बाद विभाग में अधीक्षण अभियंता के मुख्य अभियंता लेवल-2 के पदों पर पदोन्नति का रास्ता साफ होगा.
इसके साथ ही रामपुर जनपद में रामपुर-शाहाबाद-बाजपुर मार्ग पर 57.592 किलोमीटर लंबी सड़क के चौड़ीकरण और सुंदरीकरण का प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी. वहीं मथुरा में सर्किट हाउस का निर्माण करने का प्रस्ताव को हरी झंडी दी जा सकती है. इस सर्किट हाउस के निर्माण के लिए पशुपालन विभाग के दिन दयाल पशु विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गो अनुसंधान संस्थान की जमीन में से 2 हैक्टेयर भूमि निशुल्क लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित की जाएगी.
जानकारी के मुताबिक कैबिनेट बैठक में 16 से अधिक प्रस्ताव पर चर्चा होने की संभावना है. इससे पहले 28 जून को कैबिनेट बैठक में 33 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई थी. इसमें उत्तर प्रदेश टाउनशिप योजना को मंजूरी प्रस्ताव मुख्य रूप से था. इसके तहत दो लाख से कम आबादी वाले शहर के लोग लाभान्वित होंगे.
इसे भी पढ़ें: Big News : ट्रक में भरकर ले जा रहा था दो करोड़ की अंग्रेजी शराब, 1210 पेटी के साथ तस्कर गिरफ्तार
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक