लखनऊ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली जिले की कैराना विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विवादित विधायक नाहिद हसन पर योगी सरकार का चाबुक चल गया है।
अक्सर सरकारी कर्मचारियों के साथ अभद्रता करने और गाली गलौज करने के लिए कुख्यात कैराना के सपा विधायक नाहिद हसन, उनकी मां पूर्व सांसद तबस्सुम हसन समेत चालीस लोगों के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया किया है। कैराना कोतवाली में दर्ज कराए मामले में सपा विधायक पर संगीन धाराओं में चार और उनकी मां तबस्सुम बेगम पर एक मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा सैंतीस अन्य लोगों को भी नामजद किया गया है।
पुलिस ने विधायक नाहिद हसन को गिरोह का सरगना बताया है। पुलिस के मुताबिक विधायक की जनता के बीच ठीक व्यक्ति की छवि नहीं है। पिछले साल अक्तूबर माह में सपा विधायक ने कैराना थाने में जमकर बवाल किया था। इसके बाद विधायक ने पुलिस और प्रशासन को धमकाते हुए जेल भरो आंदोलन की भी धमकी दी थी। प्रशासन के लिए लगातार दिक्कत पैदा कर रहे सपा विधायक को आखिरकार योगी सरकार ने गैंगस्टर एक्ट के लपेटे में ले ही लिया।